मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही थीं शारदा सिन्हा, अभी तक नहीं है इस बीमारी का कोई इलाज, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मल्टीपल मायलोमा (Multiple Myeloma) के बारे में और जानने के लिए हमने ने गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रिंसिपल डायरेक्टर और चीफ बीएमटी डॉ. राहुल भार्गव से बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मल्टीपल मायलोमा एक ऐसा कैंसर है.

Sharda Sinha Death Reason: मल्टीपल मायलोमा के कारण भोजपुरी और मैथिली की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हाल ही हुई मौत से लोगों में इस खतरनाक बीमारी को लेकर चिंता बढ़ गई है. मल्टीपल मायलोमा एक ऐसा कैंसर है जो प्लाज्मा कोशिकाओं में शुरू होता है. प्लाज्मा कोशिकाएं एक प्रकार की व्हाइट ब्लड सेल्स होती हैं जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए एंटीबॉडी बनाती हैं. मल्टीपल मायलोमा के बारे में और जानने के लिए हमने ने गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रिंसिपल डायरेक्टर और चीफ बीएमटी डॉ. राहुल भार्गव से बात की.

यह भी पढ़ें: क्या इस पहाड़ी फल को खाने से वाकई डायबिटीज ठीक हो जाती है? क्या आप जानते हैं शुगर कम करने में कितना फायदेमंद है ये?

क्या है मल्टीपल मायलोमा बीमारी? (What is multiple myeloma disease?)

डॉ. भार्गव ने बताया, "मल्टीपल मायलोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है जो व्हाइट ब्लड के प्लाज्मा सेल के बढ़ने की वजह से होता है. इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. यह किसी को भी हो सकता है. ज्यादातर यह बाहर के देशों में 60 साल के बाद होता है मगर भारत में इसके मामले 50 साल की उम्र के बाद ही सामने आ रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "लोक गायिका शारदा सिन्हा की भी इसी बीमारी की वजह से मौत हुई है. यह एक तरह की लाइलाज बीमारी है जिसे हम कंट्रोल तो कर सकते हैं लेकिन इसे खत्म नहीं कर सकते. आज की तारीख में बाजार में बहुत सारी नई दवाइयां उपलब्ध हैं. इस वजह से पहले जहां इसके मरीज दो-तीन साल तक ही जीवित रह पाते थे, वहीं अब पांच-सात साल तक जिंदा रह सकते हैं और खुशहाल तरीके से अपना जीवन जी सकते हैं. वैसे कई मरीज 10-15 साल तक भी जीवित रह पाए हैं."

Advertisement

मल्टीपल मायलोमा का इलाज (Treatment of Multiple Myeloma)

डॉ. राहुल भार्गव ने बताया, "मल्टीपल मायलोमा का इलाज कीमोथेरेपी से किया जाता है. इससे मरीज के बाल नहीं गिरते और उसे उल्टी जैसी कोई समस्या भी नहीं होती है. बाजार में कई तरह की दवाइयां मौजूद है, जिन्हें लेने से बेहतर जीवन जिया जा सकता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने में दवा की तरह काम करता है ये हरा पत्ता, हमेशा काबू में रहेगा हाई यूरिक लेवल

Advertisement

डॉक्‍टर ने आगे कहा, "जल्द ही बाजार में नई चमत्कारी दवा आने वाली है जो 90 प्रतिशत तक लोगों पर बेहतर तरीके से काम करेगी. हर मल्टीपल मायलोमा वाले का 70 साल तक की उम्र तक बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना चाहिए, क्योंकि यह देखा गया है कि ट्रांसप्लांट कराने से दवाइयों के मुकाबले तीन से चार गुणा तक उम्र को बढ़ाया जा सकता है."

उन्होंने बताया कि मल्टीपल मायलोमा कुछ खास जेनेटिक म्यूटेशन के कारण होता है और ये म्यूटेशन हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं. हालांकि कुछ म्यूटेशन को मायलोमा के जोखिम कारकों के रूप में पहचाना गया है, लेकिन मल्टीपल मायलोमा को वंशानुगत बीमारी नहीं माना जाता है."

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report