Salman Khan Health: बॉलीवुड के चॉर्मिंग मैन सलमान खान ने अपनी एक्टिंग से लेकर अपने नेचर तक से लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ रखी है. वो हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं. सबसे बड़ा सवाल तो उनसे लोगों का यही रहता है कि वो शादी कब कर रहे हैं. जिसके जवाब के इंतजार में हर कोई है लेकिन सलमान ने अब तक इस पर चुप्पी साध रखी थी. लेकिन हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर कुछ ऐसी बातें बताई जिनको सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं.
दरअसल जब सलमान से कपिल ने कोई सवाल किया तो उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ चीजें शेयर की. सलमान की बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेन एन्यूरिज्म, एवी मालफॉर्मेशन और ट्राई जेमिनल न्यूराल्जिया नाम की तीन बीमारियां हैं. इन बीमारियों के नाम शायद आप ने भी पहली ही बार सुने होंगे. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं ये बीमारियां और ये कितनी खतरनाक हैं? और इनके लक्षण.
ब्रेन एन्यूरिज्म
ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm) मस्तिष्क की किसी रक्त वाहिका (artery) की दीवार में एक कमजोर स्थान पर गुब्बारे जैसी सूजन या उभार को कहते हैं. यह उभार धीरे-धीरे बड़ा हो सकता है और यदि फट जाए, तो मस्तिष्क में रक्तस्राव (bleeding) हो सकता है, जिसे subarachnoid hemorrhage कहा जाता है.
लक्षण
- अचानक और बहुत तेज़ सिरदर्द
- मतली और उल्टी
- धुंधली दृष्टि या दोहरी दृष्टि
- गर्दन में अकड़न
- बेहोशी या दौरे
कारण
इसके कई कारण हो सकते हैं-
- हाई ब्लड प्रेशर
- स्मोकिंग
- आनुवाशिंक
- ब्लड वेसल्स का वीक होना या संक्रमित होना.
रिसाइकल प्लास्टिक से हॉर्मोन सिस्टम और मेटाबॉलिज्म को नुकसान- अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एवी मालफॉर्मेशन
एवी मालफॉर्मेशन (AV Malformation) या आर्टीरियोवेनस मालफॉर्मेशन (Arteriovenous Malformation) मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में रक्त वाहिकाओं की एक असामान्य और उलझी हुई संरचना होती है, जिसमें धमनियों (arteries) और शिराओं (veins) के बीच सामान्य रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है.
लक्षण
- बार-बार बहुत तेज सिरदर्द होना
- दौरे पड़ना
- कमजोरी
- दिखने और बोलने में समस्या
- अचानक बेहोशी या ब्रेन हैमरेज
कारण
- कई केसों में पाया गया है कि ये जन्मजात ही होता है.
- कुछ कैस में यह लाइफ में किसी भी समय हो सकता है.
यह एक दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थिति है, और समय रहते इसका पता लगाना और इलाज करना बेहद जरूरी होता है.
ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया
इसके साथ ही सलमान खान को एक और बड़ी बीमारी है, जिसे ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया कहा जाता है. इसे टिक डौलोरेक्स के नाम से भी जाना जाता है. ये एक क्रॉनिक पेन डिसऑर्डर है जिसकी वजह से चेहरे पर अचानक से बहुत तेज दर्द होता है.
लक्षण
- चेहरे के एक तरफ अचानक, बहुत तेज और चुभने वाला दर्द.
- दांतों को ब्रश करना, बोलना, चबाना या हल्का सा टच करना भी दर्द को ट्रिगर कर सकता है.
- दर्द कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक रह सकता है.
- दर्द के एपिसोड बार-बार हो सकते हैं, और समय के साथ बढ़ सकते हैं.
कारण
- ट्राईजेमिनल नर्व पर ब्लड वेसल्स का प्रेशर.
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी बीमारियाँ जो नसों की सेफ लेयर को नुकसान पहुंचाती हैं.
- ट्यूमर या सिस्ट जो नस पर दबाव डालते हैं.
- चेहरे पर चोट या संक्रमण.
Salman Khan Brain Disease: सलमान खान को ब्रेन से जुड़ी 3 गंभीर बीमारियां, क्या हैं इनके लक्षण?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)