Banana Peel Botox: सोशल मीडिया पर कोई ब्यूटी हैक वायरल हो जाए तो हर तरफ उसी के बारे में चर्चा शुरू हो जाती है. ऐसे ही चर्चा इन दिनों हो रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो केले के छिलके (kele ke chilke ke fayde for face) को चेहरे पर रगड़कर ये दावा करती दिखी कि इससे फेस का नेचुरल डिटॉक्स (Natural Detox) हो जाता है. केले के छिलके (Banana Peels) झुर्रियों को भी दूर कर सकते हैं. बस उसके बाद से लोग केले के छिलकों के ब्यूटी हैक्स पर बात कर रहे हैं. इस लेख में जानें केले के छिलके चेहरे के लिए कितने फायदेमंद हैं और किस तरह से इनका प्रयोग करना चाहिए.
केले के छिलका के फायदे | Kele ke Chilke ke Fayde
केले में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. यही पोषक तत्व इसके छिलके में भी मौजूद होते हैं. इनमें कई तरह के विटामिन शामिल हैं. इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट, जिंक होता है. अमीनो एसिड, पोटेशियम, सिलिका होता है. सिलिका की वजह से शरीर में कोलेजन बनता है, जो स्किन और बालों की शाइन व इनकी हेल्थ में महत्वपूर्ण होता है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कुछ दिन पहले एक शोध के नतीजे जारी किए थे. जिसमें पता चला था कि केले के छिलके में कई बेहतरीन गुण होते हैं जो स्किन के लिए रामबाण हैं. केले के छिलके में एंटी बैक्टीरियल गुण व कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए गए हैं. इसलिए ये डेड स्किन को साफ करने में मददगार हो सकता है, उसकी चमक बढ़ा सकता है. अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो भी केले के छिलके इन्हें हटा सकते हैं. इससे चेहरे की चमक बढ़ती है, ढीली त्वचा टाइट होनी शुरू होती है.
कैसे करें केले के छिलके का प्रयोग | Does Rubbing Banana Peel on Face Works like Botox for Brightening Skin
- चेहरे को धो लें, साफ कपड़े से पोंछ लें.
- केले का छिलका लें. दो भाग करके चेहरे के दोनों तरफ प्रयोग कर सकते हैं.
- आपको छिलके के अंदरूनी भाग को चेहरे पर गोलाई में यानी सर्कुलर मोशन में घुमाते जाना है.
- बिल्कुल उसी तरह जैसे आप चेहरे की मसाज करते हैं.
- छिलका जब काला दिखने लगे तो इसे और ना रगड़ें.
- अब चेहरे को सूखने दें. 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें. मॉइश्चराइजर लगाएं.
- सप्ताह में दो बार कर सकते हैं. करीब दो सप्ताह बाद आपको चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा.
- मौसम चाहे कोई भी हो, आपकी स्किन का कोई भी टाइप हो, केले के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)