मां बनने वाली हैं? तो अपने रूटीन में शामिल करें ये योगासन, एक-दो नहीं, कई समस्याओं की है काट

Yoga for Pregnancy: योगासन शरीर और मन को स्वस्थ रखने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है.भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, भद्रासन एक ऐसा आसन है, जो विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेगनेंसी में करे ये योगासन.

Yoga for Pregnancy: योगासन शरीर और मन को स्वस्थ रखने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है.भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, भद्रासन एक ऐसा आसन है, जो विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है.‘भद्र' यानी शुभ और ‘आसन' यानी बैठने की मुद्रा से मिलकर बना यह आसन स्थिरता बढ़ाता है, मन को शांत करता है और गर्भावस्था व मासिक धर्म के दौरान होने वाली असुविधाओं को कम करता है.

भद्रासन करने के फायदे (Bhadrasana Benefits)

आयुष मंत्रालय ने इसे घुटनों, कूल्हों और रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने वाला बताया है, जो मासिक धर्म की ऐंठन, पाचन संबंधी समस्याओं और तनाव को दूर करने में कारगर है. 

भद्रासन जांघों, कमर और घुटनों की मांसपेशियों को मजबूत करता है, जिससे शरीर में लचीलापन बढ़ता है और दर्द कम होता है.गर्भवती महिलाओं के लिए यह कूल्हों और जांघों को मजबूती देता है, जिससे प्रसव आसान हो सकता है.यह पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, कब्ज और वात की समस्या को दूर करता है.इसके अलावा, यह एकाग्रता बढ़ाता है, सिरदर्द, कमर दर्द और अनिद्रा में राहत देता है.किडनी और प्रोस्टेट के स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभकारी है. 

ये भी पढ़ें: ऑफिस में बैठते हैं घंटों? तो केवल स्ट्रेचिंग नहीं, रीढ़ को मजबूत करने के लिए इस योगासन का करें अभ्यास

आयुष मंत्रालय के अनुसार, भद्रासन बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य का खजाना है.यह स्थिरता को बढ़ाता है, मन को शांत करता है, और गर्भावस्था और मासिक धर्म के दौरान होने वाली असुविधाओं को कम करने में कारगर है. "

कैसे करें भद्रासन (How to do Bhadrasana)

आयुष मंत्रालय भद्रासन करने की सही विधि भी बताता है.इसके लिए जमीन पर पालथी मारकर बैठें.दोनों पैरों के तलवों को आपस में मिलाएं और हाथों से पैरों को पकड़ें.कोहनियों से घुटनों पर हल्का दबाव डालें, ताकि वे जमीन की ओर जाएं.रीढ़ को सीधा रखें, कंधों को ढीला छोड़ें और सामने देखें.इसके बाद गहरी सांस लें और 2-5 मिनट तक इस मुद्रा में रहें. 

Advertisement

भद्रासन न केवल गर्भवती महिलाओं के लिए, बल्कि सभी के लिए फायदेमंद है.इसके नियमित अभ्यास से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.हालांकि, एक्सपर्ट कुछ सावधानियां बरतने की भी सलाह देते हैं.भद्रासन खाली पेट करें.घुटनों या कूल्हों में गंभीर दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह लें.शुरुआत में ज्यादा जोर न दें और अभ्यास का समय धीरे-धीरे बढ़ाएं.गर्भवती महिलाएं इसे योग विशेषज्ञ की देखरेख में करें. 

History Of Laddu: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight Fast | Vajan Ghatane Ke Upay

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloud Burst: मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी, Jammu-Kashmir में पसरा मातम