Positive Parenting: सोने से पहले अपने बच्चे से पूछें ये 6 सवाल, बस 10 मिनट में बच्चे को बनाएं अपना सबसे अच्छा दोस्त

Positive Parenting : कुछ छोटे-छोटे सवालों के ज़रिए आप न सिर्फ अपने बच्चे के दिल के करीब जाएंगे, बल्कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पॉजिटिव पेरेंटिंग: बच्चों से पूछे ये 6 सवाल, गहरा होगा रिश्ता (Positive Parenting: Questions to Ask Your Child to Get Them Talking)

Positive Parenting : हम सब चाहते हैं कि हमारे बच्चे हमारे करीब रहें. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि दिनभर की भागदौड़ और काम के बीच हम ये नहीं समझ पाते कि उनका मन क्या कह रहा है. बच्चे कुछ बातें खुलकर नहीं कह पाते, और यहीं से दूरी शुरू हो जाती है. लेकिन अगर आप रोज़ सोने से पहले सिर्फ 10 मिनट बच्चे के साथ बैठकर कुछ आसान और दिल से जुड़े सवाल करें, तो आप उनके मन को बेहतर समझ सकते हैं और रिश्ते को मज़बूत बना सकते हैं.

पॉजिटिव पेरेंटिंग: बच्चों से पूछे ये 6 सवाल, गहरा होगा रिश्ता (Positive Parenting: Questions to Ask Your Child to Get Them Talking)

1. आज तुम्हें सबसे ज़्यादा खुशी कब महसूस हुई?

ये सवाल बच्चे को अपने दिन के अच्छे पल याद करने का मौका देता है. जब वह खुशी की बात बताएगा, तो उसका मन हल्का होगा और दिन का अंत पॉजिटिव सोच के साथ होगा.

2. अगर तुम एक दिन के लिए घर के बॉस बनो, तो पहला नियम क्या बनाओगे?

इस सवाल से उसकी सोच और कल्पना शक्ति सामने आएगी. आप जान पाएंगे कि वो किस बात को लेकर सबसे ज्यादा सोचता है और घर को कैसे देखता है.

Advertisement

3. आज की कौन-सी बात तुम्हें थोड़ी मुश्किल लगी?

यह सवाल बच्चे को खुद को खुलकर व्यक्त करने में मदद करता है. हो सकता है स्कूल में कुछ समझ नहीं आया हो, किसी दोस्त से झगड़ा हुआ हो या किसी बात से डर लगा हो. जब वह अपनी परेशानी बताएगा, तो उसे लगेगा कि आप उसकी भावनाओं को समझते हैं.

Advertisement

4. अगर तुम्हें 1000 रुपये मिलें, तो क्या खरीदोगे और क्यों?

इस सवाल से आप उसकी पसंद और प्राथमिकताओं को जान सकते हैं. ये भी पता चलेगा कि वो चीज़ों को लेकर कितना समझदार है और उसका झुकाव किस दिशा में है - खेल, पढ़ाई, खिलौने या कुछ और.

Advertisement

5. आज तुमने किसकी मदद की? या किसने तुम्हारी मदद की?

ये सवाल उसके अंदर मदद करने और आभार जताने की आदत डालता है. जब बच्चा दूसरों की मदद की बात करता है या किसी की मदद पाने का अनुभव साझा करता है, तो वो इंसानियत के करीब आता है.

Advertisement

6. कल ऐसा कौन-सा एक काम है जो तुम मेरे साथ ज़रूर करना चाहते हो?

ये सवाल सिर्फ एक काम की बात नहीं है, ये उसके दिल की गहराई में झांकने का मौका है. वह बताएगा कि वह आपके साथ क्या करना चाहता है, और इसी से रिश्ते में वो अपनापन और भरोसा बढ़ेगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Weather Update: Rajasthan के Dholpur में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल! | News Headquarter