Pets and Childhood Eczema: क्या पेट्स हो सकते हैं एक्जिमा ट्रिगर? क्या आपका पालतू बन सकता है बच्चे के लिए खतरा, क्या कहती हैं स्टडीज

Pets and childhood eczema: शंघाई में प्रेग्नेंट लेडीज और बच्चों पर साल 2020 में एक स्टडी हुई. इस स्टडी के मुताबिक डॉग्स के साथ रहने पर एक्जिमा का रिस्क काफी हद तक कम नजर आया. इससे पहले साल 2013 में हुए मेटा एनालिसिस में ये दावा किया गया कि डॉग्स के साथ रहने पर बच्चों में एक्जिमा का रिस्क कम हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Pets and childhood eczema: आपने अक्सर सुना होगा कि किसी बच्चे को एक्जिमा की परेशानी हो गई. एक्जिमा या फिर एटॉपिक डर्मेटाइटिस एक तरह की स्किन कंडिशन है. जो कई अलग अलग वजह से हो सकती है. कुछ बच्चों में एक्जिमा होने का कारण बच्चों का पेट्स यानी कि पालतू जानवरों के साथ इंटरेक्शन भी हो सकता है. ऐसे बच्चे कैट या डॉग जैसे जानवरों से एलर्जिक हो सकते हैं. हालांकि ऐसा सभी के साथ नहीं होता. एक्जिमा होने के कई पोटेंशियल ट्रिगर हो सकते हैं. पेट्स वाकई उसमें से एक हैं या नहीं. इस पर पेट लवर्स और आम लोगों की सोच अलग अलग रहती है. चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि पेट्स की वजह से बच्चों का एक्जिमा बढ़ सकता है या हो सकता है. या, फिर पेट्स की वजह से इम्यूनिटी इतनी बूस्ट हो जाती है कि एक्जिमा होने से बच जाता है.

क्या पेट्स हो सकते हैं एक्जिमा ट्रिगर? | Pets and childhood eczema: Is there a link?

पेट डॉग या कैट, बच्चों में एक्जिमा ट्रिगर करने वाले हो सकते हैं. न सिर्फ बच्चे बल्कि एडल्ट के लिए भी वो पोटेंशियल ट्रिगर साबित हो सकते हैं. नेशनल एक्जिमा सोसायटी भी इस बारे में अध्ययन कर रही है कि पेट्स को होने वाली रूसी, उनका थूक, फर क्या एक्जिमा को बढ़ा सकते हैं. कुछ लोगों को अगर इससे जुड़ी दिक्कतें पहले से हैं, तो एनिमल के कॉन्टेक्ट में आते ही उन्हें इन्फ्लेमेशन और खुजली हो सकती है. एक्जिमा के अलावा ये एलर्जी भी हो सकती है.

कुछ लोगों को पेट एनिमल से ही एलर्जी होती है. जबकि कुछ लोगों को उनकी रूसी के साथ चिपके मोल्ड या दूसरे कणों के कारण एलर्जी हो सकती है. कई बार ये भी देखा गया है कि कम उम्र में पेट्स की वजह से बच्चों में एक्जिमा हो सकता है. लेकिन बड़े बड़े होते ये परेशानी खत्म हो जाती है. कुछ केसेसज में उल्टा असर हो सकता है. उम्र बढ़ने के साथ एक्जिमा की गंभीरता भी बढ़ सकती है.

Advertisement

चाइल्डहुड एक्जिमा का कारण हो सकते हैं पेट्स? | Childhood Eczema Cause

पेट्स एक्जिमा ट्रिगर करने वाले हो सकते हैं लेकिन उनकी वजह से चाइल्डहुड एक्जिमा हो सकता है. ऐसा कह पाना मुश्किल है. साल 2010 के एक रिव्यू के मुताबिक ज्यादा फर वाले एनिमल्स की वजह से एलर्जिक सेंसेशन हो सकता है. जबकि कुछ रीसेंट रिसर्च में इसी फैक्ट को कॉन्ट्रडिक्ट किया गया है. जो ये दावा करती हैं एक्जिमा के बहुत से दूसरे कारण होते हैं, जैसे ड्राई स्किन, स्ट्रेस या फिर फैमिली हिस्ट्री. जिसके बाद ये माना गया कि इस प्वाइंट को समझने के लिए कुछ और स्टडीज की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : फौलादी हो जाएंगी हड्डियां, डाइट में शामिल कर लें ये 5 फूड्स, जोड़ों की समस्या भी होगी दूर, जानें कमजोर हड्डियों को मजबूत कैसे करें?

Advertisement

क्या चाइल्डहुड एक्जिमा से बचा सकता है पेट्स का साथ?

शंघाई में प्रेग्नेंट लेडीज और बच्चों पर साल 2020 में एक स्टडी हुई. इस स्टडी के मुताबिक डॉग्स के साथ रहने पर एक्जिमा का रिस्क काफी हद तक कम नजर आया. इससे पहले साल 2013 में हुए मेटा एनालिसिस में ये दावा किया गया कि डॉग्स के साथ रहने पर बच्चों में एक्जिमा का रिस्क कम हो सकता है.
 

Advertisement

पेट्स के साथ एक्जिमा को कैसे करें मैनेज? 

  1. किसी के घर में पेट एनिमल हैं और बच्चों को भी आसानी से एलर्जी या एक्जिमा हो जाता है. तो, कुछ बातों को फॉलो करना जरूरी है.
  2. सबसे पहले तो समझें कि क्या एनिमल के संपर्क में आने के बाद ही बच्चे को एलर्जी या एक्जिमा हो रहा है.
  3. अगर ऐसा है तो पेट्स एनिमल को अपनी प्लेस या बेड पर ही बैठने की ट्रेनिंग दें.
  4. घर के नियमित रूप से वैक्यूम की मदद से क्लीन करें.
  5. पेट्स को भी रेगुलर क्लीन करें और उनकी ब्रशिंग करें ताकि रूसी और बाल साफ होते रहें.
  6. पेट्स की जगह को भी नियमित रूप से क्लीन करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Margaret MacLeod ने NDTV को बाताया Donald Trump ने भारत पर क्यों लगाया टैरिफ?
Topics mentioned in this article