Parenting Tips: आज के समय में पेरेंट्स अपने बच्चों के फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. वो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश पर ध्यान देते हैं और चाहते हैं कि उनका बच्चा किसी से भी पीछे न रह जाए. बता दें कि एक समाजसेविका के तौर पर काम करने वाली सुधा मूर्ति हमेशा बच्चों की परवरिश को लेकर पेरेंट्स को टिप्स देती हैं. वो कई पेरेंट्स के बीच काफी फेमस हैं और लोग उनकी बताई टिप्स को फॉलो भी करते हैं. उनकी बताई गई टिप्स को फॉलो करके वो अपने बच्चों को बड़ा करने की जर्नी में आने वाली कठिनाइयों का सामना अच्छे तरीके से कर पाते हैं. अगर आप भी पेरेंट है और अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो सुधा मूर्ति जी के बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
बच्चों की अच्छी परवरिश कैसे करें (How to raise children well)
आपका बच्चा भी करता है सुबह उठने में नखरे, तो आज से ही आजमाएं ये ट्रिक, खुद उठने लगेगा अपने आप
एग्जाम के नंबर जरूरी नहीं
कई पेरेंट्स हमेशा चाहते हैं कि उनका बच्चा क्लास में टॉप करें. सभी सब्जेक्ट में उसके नंबर अच्छे आएं. लेकिन सुधा मूर्ति जी की मानें तो बच्चों के नंबर उनकी क्षमता और काबिलियत नहीं दर्शाते हैं. हर बच्चे में अलग खूबी होती है. आप अपने बच्चे के अच्छी परवरिश करने के साथ उनके ग्रो हेने पर ध्यान दें. सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना है एक अच्छी पेरेंटिंग नहीं है.
फोकस
सुधा मूर्ति ने बताया कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को फोकस करना सिखाना चाहिए. ऐसा करने से वो अपनी लाइफ में कुछ अच्छा और बेहतर कर सकते हैं और सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं. उनको उनका टॉरगेट सेट करना और उसे पूरा करना सिखाएं.
पढ़ाई के अलावा भी लाइफ
उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए पढ़ाई जरूरी होती है लेकिन इसके अलावा भी एक लाइफ होती है जिसमें बच्चे को इमोशनल इंटेलिजेंस, सोशल स्किल्स, क्रिएटिविटी और फलेक्सिबल रहना सिखाएं. ये सभी चीजें आगे चलकर उसके बहुत काम आएंगी.
Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)