Parenting Tips From Bollywood Stars: अनुष्का-विराट और अभिषेक ऐश्वर्या जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी से सीखें पेरेंटिंग टिप्स, बच्चों को बनाएं सुपर स्मार्ट और सफल

Parenting Tips from Bollywood Celebs: अनुष्का-विराट और अभिषेक-ऐश्वर्या अपने बच्चों को कैसी पेरेंटिंग देते हैं और कैसे उन्हें मैनेज करते हैं यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Parenting Tips from Bollywood Celebs: अनुष्का-विराट और अभिषेक ऐश्वर्या जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी से सीखें पेरेंटिंग टिप्स

Parenting Tips from Bollywood Celebs: स्टार कपल अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. दोनों ही स्टार्स कपल अब पेरेंट्स हैं और अपने-अपने बच्चों की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल करते हैं. विरुष्का ने तो अभी तक अपने बच्चों के चेहरे भी दुनियावालों के सामने नहीं लाए हैं. बता दें, अपने हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन और अनुष्का शर्मा ने पेरेंटिंग पर खुलकर बात की. दोनों ही स्टार्स ने पेरेंटिंग रूटीन, जिम्मेदारियां को मैनेज करना और आज के जमाने में बढ़ते बच्चे के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करना है, पर बात की है.

अनुष्का शर्मा की पेरेंट्रिंग में रूटीन है अहम : 

मुंबई में एक इवेंट में बोलते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि वो और उनके पति विराट कोहली अपने बच्चों (वामिका और अकाय) के लिए एक सख्त रूटीन को फॉलो करते हैं. अनुष्का ने बताया कि उनका डिनर टाइम शाम 5.30 बजे का है, जो कि फिक्स है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वामिका को जल्दी खाना खाने की आदत है. विराट और अनुष्का का डिनर टाइम भी अब यही हो गया है.

अनुष्का ने 5.30 बजे डिनर के फायदे भी गिनाए. एक्ट्रेस ने बताया इस रूटीन को फॉलो करने से उनकी फैमिली की नींद में बड़ा सुधार आया है, दिमागी प्रेशर कम हुआ है और साथ ही जल्दी सोने और उठने से एक अच्छे दिन की शुरुआत होती है. समय के साथ-साथ अब विरुष्का और उनके बच्चे इसी रूटीन को फॉलो करते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें:Diary: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

Advertisement

Virat Kohli's Picture With Daughter Vamika:  अनुष्का ने बताया कि बच्चों के लिए यह रूटीन बेहद अहम है

बच्चों के लिए कितना अहम ये रूटीन?

अनुष्का ने बताया कि बच्चों के लिए यह रूटीन बेहद अहम है. खासकर उन फैमिली के लिए जो ज्यादातर ट्रैवलिंग करते हैं. अनुष्का कहती हैं कि वह अपने बच्चों के लिए इस शेड्यूल को मैनेज करती हैं और उन्हें समय से भोजन और नींद देती हैं. अनुष्का का मानना है कि इससे उनके बच्चों में स्थिरता और नियंत्रण आ रहा है. अनुष्का ने कहा इससे उनके बच्चों में बड़ा इंप्रूव भी देखने को मिलता है.

Advertisement

Anushka Virat Kohli day routine: मुंबई में एक इवेंट में बोलते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि वो और उनके पति विराट कोहली अपने बच्चों (वामिका और अकाय) के लिए एक सख्त रूटीन को फॉलो करते हैं.

Advertisement

विराट संग कैसा है रूटीन?

इस पर अनुष्का ने बताया कि वह और विराट अपने बच्चों के लिए खाना बनाते हैं और उन्हें समय से खिलाते हैं. अनुष्का ने कहा कि वह 'परफेक्ट पेरेंट' बनने के लिए परेशान नहीं होते हैं, बल्कि बच्चों के सामने नॉर्मल फ्लो में रहते हैं, जिससे उनके बच्चे परफेक्ट बनने के लिए किसी भी तरह का तनाव या प्रेशर ना लें. वैल्यू के बारे में अनुष्का कहती हैं कि बच्चे वैसा ही करते हैं जैसा कि पेरेंट्स करते हैं, इसलिए बच्चों के सामने अच्छे बने, क्योंकि वह पेरेंट्स की सुनते कम हैं और ऑब्जर्व ज्यादा करते हैं.

Abhishek Bachchan's parenting tips: अभिषेक मानते हैं कि किशोरावस्था के बच्चों संग सख्ती से नहीं बल्कि प्यार से पेश आना चाहिए.

अभिषेक बच्चन का पेरेंटिंग पैटर्न

फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन एक 13 साल की बेटी आराध्या बच्चन के पिता हैं, जो कि अब टीनएजर हो चुकी हैं. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने पेरेंटिंग पर अपने विचार साझा किए, खासकर टीनेजर पर जो कि एक ऐसी उम्र है, जिसमें बच्चे विरोध करना शुरू कर देते हैं. अभिषेक मानते हैं कि किशोरावस्था के बच्चों संग सख्ती से नहीं बल्कि प्यार से पेश आना चाहिए. एक्टर का कहना है कि आने वाली हर पीढ़ी पिछली पीढ़ी से एडवांस होती है.

अभिषेक ने बहन श्वेता का किस्सा याद कर बताया कि उन्होंने अपनी बहन से कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों को 10 साल की उम्र में ही मोबाइल क्यों दे दिया था. इस पर उनकी बहन ने जवाब दिया था कि जरा सोचो आपको और पिता को कब फोन मिला था. इस बात से अभिषेक को महसूस हुआ कि आज के तकनीकी युग में बच्चे तेजी से आगे से बढ़ रहे हैं और मोबाइल फोन समय की मांग है.

Photo Credit: Aishwarya Rai Instagram

ऐश्वर्या राय का पेरेंटिंग स्टाइल

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक ने पेरेंटिंग पर आगे कहा कि वह इस पर कम और उनकी पत्नी ज्यादा समझदार हैं. एक्टर ने कहा कि वह पेरेंटिंग को अच्छे से मैनेज करना जानती हैं. एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी उन्हें काम पर फोकस करने के लिए कहती हैं और बच्चों को खुद संभालने की बात करती हैं. अभिषेक ने कहा आजकल के बच्चे पहले की जनरेशन की तरह हाइरार्कीकल स्ट्रक्चर फॉलो नहीं करते हैं. विरुष्का और अभिषेक-ऐश के पेरेटिंग स्टाइल अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों का अर्थ एक ही है कि बच्चों को चुनौतियों में सपोर्टिव वातावरण देना बहुत जरूरी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Malda के Refugee Camp में रह रहे मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों का हाल जानिए