Care of Curly Hair: घुंघराले बालों से हैं परेशान? बालों को सुलझा और चमकदार बनाने में रामबाण साबित होंगे ये तेल

ऐसे बालों को स्वस्थ और नमीयुक्त रखने के लिए ज्यादा प्यार, देखभाल और ध्यान देने की जरूरत होती है. इसके लिए आप कुछ खास तेलों का इस्तेमाल करें तो आपके घुंघराले बाल और भी खूबसूरत हो सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खास आयल जिनके इस्तेमाल से आपके घुंघराले बाल और भी स्वस्थ और चमकदार हो सकते हैं.

Curly Hair Tips: तो आपको बस अपने घुंघराले बालों को सही तरीके से मैंटेन करना होगा. और यह कैसे होगा इसकी चिंता आप हम पर छोड़ दें. घुंघराले बाल अधिकतर लोगों को पसंद होते हैं, लेकिन इनके स्वास्थ्य की देखभाल इनको सुन्दर बनाती है. ऐसे बालों को स्वस्थ और नमीयुक्त रखने के लिए ज्यादा प्यार, देखभाल और ध्यान देने की जरूरत होती है. इसके लिए आप कुछ खास तेलों का इस्तेमाल करें तो आपके घुंघराले बाल और भी खूबसूरत हो सकते हैं.

आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास आयल जिनके इस्तेमाल से आपके घुंघराले बाल और भी स्वस्थ और चमकदार हो सकते हैं.

घुंघराले बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये उपाय



1. ऑलिव ऑयल

बालों के लिए विटामिन ई बहुत जरूरी है और ऑलिव ऑयल में इस विटामिन के साथ केमिकल, एंटीऑक्सीडेंट तत्व और विटामिन के उच्च स्तर होते हैं जो बालों की अच्छे से देखभाल करते हैं और बालों की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं.

Holi Hair Care Tips: होली पर बालों को रंगों से बचाने के लिए अपनाएं 5 सबसे आसान तरीके, बाल बन जाएंगे कलर प्रूफ

2. कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल हर घर में मिल जाता है. इस तेल में भी विटामिन ई और लौरिक एसिड का भरपूर मात्रा में होता है. बालों को स्वस्थ रखने में यह बहुत मदद करता है. यह बालों को ताजगी और चमक भी देता है.

3. जोजोबा ऑयल

अगर आपके बाल पतले हैं तो ज्यादा टूटेंगे, इसलिए उसका मोटा होना जरूरी है. जोजोबा ऑयल बालों को मोटा करने का काम करता है. साथ ही उन्हें स्वस्थ बनाता है. यह ऑयल बालों को टूटने से रोकता है.

Advertisement

Baldness (Alopecia) गंजापन: कारण, लक्षण और इलाज | Hair Loss - Types & Causes of Thinning Hair

लगातार खांसी, बुखार और नाक बहना, आपके आसपास भी हैं इन लक्षणों वाले लोग? हो जाएं सतर्क, जानें क्यों अचनाक बढ़ने लगा है फ्लू

Advertisement

4. अर्गन ऑयल

अर्गन ऑयल में विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट तत्व और फैटी एसिड पाए जाते हैं.  ये तत्व बालों को मुलायम बनाने के साथ उन्हें स्वस्थ रखते हैं. अर्गन ऑयल की खासियत है की ये  बालों को न केवल  टूटने से बचाता है उन्हें मजबूत भी बनाता है.

5. आंवला तेल

आंवला तेल विटामिन सी से भरपूर होता है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है और मजबूती देता है. बालों को काले रखने के साथ टूटने से बचाता है.

Advertisement

6. एवोकैडो का तेल

एवोकैडो तेल में अमीनो एसिड पाया जाता है. इसकी अच्छी खासी मात्रा बालों के टेक्सचर को अच्छा करने में मददगार होती है. इस तेल के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, जिससे बाल मजबूत होते हैं. इस तेल को बालों में लगाने से ड्राईनेस कम होती है और बालों जड़ से मजबूत होते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान
Topics mentioned in this article