जन्म होने पर नहीं रोई नवजात बच्ची, डॉक्टरों ने की रुलाने की कोशिश, तो उसे आ गया गुस्सा! Viral हुई फोटो

Newborn Baby: क्या आपने कभी किसी नवजात बच्ची (Newborn Baby) के जन्म के बाद उसे रोने की बजाय गुस्सा (Anger) करते हुए देखा है! नहीं न, लेकिन एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ है जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्ची की तस्वीर वायरल (viral Photo) हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Newborn Baby: मामला ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक हॉस्पिटल का है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बच्ची का रिएक्शन देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए!
मामला ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक हॉस्पिटल का है.
वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद देखा जा रहा है.

Newborn Baby: क्या आपने कभी किसी नवजात बच्ची (Newborn Baby) के जन्म के बाद उसे रोने की बजाय गुस्सा (Anger) करते हुए देखा है! नहीं न, लेकिन एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ है जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्ची की तस्वीर वायरल (viral Photo) हो रही है. इसकी वजह है उसका एक्सप्रेशन. मामला ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक हॉस्पिटल का है. जहां 13 फरवरी को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया, लेकि नजब डॉक्टर ने गर्भनाल (Umbilical Cord) काटने से पहले बच्ची को रुलाने की कोशिश की तो उसने ऐसा रिएक्शन दिया कि डॉक्टर भी हैरान रह गए! इस अजीबो-गरीब लम्हें को कैमरे ने कैद कर लिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में बच्ची तो नहीं रोई लेकिन यह फोट लोगों को खूब हंसा रही है. 

बोर हो रहे? इस तरह से दूर भगाएं बोरियत और आलस

तेजी से वजन घटाने के लिए सुबह करें ये काम, आसानी से घटेगा Belly Fat और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी! 

रिपोर्ट के मुताबित जब बच्ची का जन्म हुआ तो बच्ची रोई नहीं तो डॉक्टर्स ने उसे रुलाने की कोशिश की ताकि यह जान सकें कि बच्ची स्वस्थ है या नहीं, लेकिन जब डॉक्टरों ने बच्ची को रुलाने की कोशिश की तो  उसका रिएक्शन गुस्सैल था, हालाकि गर्भनाल काटने के बाद बच्ची रोने लगी थी.

Advertisement

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये चार चीजें पेट की गैस का तुरंत इलाज और कब्ज के घरेलू उपचार के लिए हैं कमाल! जानें Acidity में क्या खाना चाहिए?

कमर दर्द का रामबाण इलाज है ये योगासन, पीठ दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम!

प्रेगनेंट महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इस यूनिवर्सिटी में आया नया कोर्स, लड़के भी ले सकेंगे एडमिशन

बदन दर्द को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, इन नेचुरल तरीकों से पाएं राहत, जानें शरीर में दर्द के कारण!

मीठा खाने से नहीं बढ़ता है Blood Sugar Level! तो क्यों होती है डायबिटीज, क्या हैं इसके कारण

पीरियड्स को लेकर ना संकोच हो, ना बेतुकी सोच! 'महावारी महाभोज' के साथ मनाया गया जश्न, जानें पीरियड्स से जुड़े मिथ्स

वजन कम करने के साथ Blood Sugar Level कंट्रोल करने के लिए करें ये एक काम

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई