Newborn Baby: क्या आपने कभी किसी नवजात बच्ची (Newborn Baby) के जन्म के बाद उसे रोने की बजाय गुस्सा (Anger) करते हुए देखा है! नहीं न, लेकिन एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ है जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्ची की तस्वीर वायरल (viral Photo) हो रही है. इसकी वजह है उसका एक्सप्रेशन. मामला ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक हॉस्पिटल का है. जहां 13 फरवरी को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया, लेकि नजब डॉक्टर ने गर्भनाल (Umbilical Cord) काटने से पहले बच्ची को रुलाने की कोशिश की तो उसने ऐसा रिएक्शन दिया कि डॉक्टर भी हैरान रह गए! इस अजीबो-गरीब लम्हें को कैमरे ने कैद कर लिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में बच्ची तो नहीं रोई लेकिन यह फोट लोगों को खूब हंसा रही है.
बोर हो रहे? इस तरह से दूर भगाएं बोरियत और आलस
तेजी से वजन घटाने के लिए सुबह करें ये काम, आसानी से घटेगा Belly Fat और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी!
रिपोर्ट के मुताबित जब बच्ची का जन्म हुआ तो बच्ची रोई नहीं तो डॉक्टर्स ने उसे रुलाने की कोशिश की ताकि यह जान सकें कि बच्ची स्वस्थ है या नहीं, लेकिन जब डॉक्टरों ने बच्ची को रुलाने की कोशिश की तो उसका रिएक्शन गुस्सैल था, हालाकि गर्भनाल काटने के बाद बच्ची रोने लगी थी.
और खबरों के लिए क्लिक करें
मीठा खाने से नहीं बढ़ता है Blood Sugar Level! तो क्यों होती है डायबिटीज, क्या हैं इसके कारण
वजन कम करने के साथ Blood Sugar Level कंट्रोल करने के लिए करें ये एक काम