टीनएजर्स की हेल्थ और वेलबीइंग के लिए एनसीईआरटी और यूनेस्को ने साथ मिलकर बनाई कॉमिक बुक

एसएचडब्ल्यूपी, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का एक कॉपरेटिव एफर्ट है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में हेल्थ एजुकेशन, बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कॉमिक बुक टीन हेल्थ और वेलबीइंग को बढ़ावा देने पर फोकस्ड है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 29 अगस्त को नई दिल्ली के कौशल भवन में "लेट्स मूव फॉरवर्ड" नामक एक अभिनव कॉमिक बुक लॉन्च करेंगे. बता दें एनसीईआरटी और यूनेस्को दोनों ने इसे मिलकर बनाया. कॉमिक बुक टीन हेल्थ और वेलबीइंग को बढ़ावा देने पर फोकस्ड है. कॉमिक बुक को आयुष्मान भारत के तहत शुरू किए गए स्कूल हेल्थ एंड वेलबीइंग प्रोग्राम (एसएचडब्ल्यूपी) के साथ जोड़ा गया है. एसएचडब्ल्यूपी, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का एक कॉपरेटिव एफर्ट है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में हेल्थ एजुकेशन, बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है.

"लेट्स मूव फॉरवर्ड" कॉमिक बुक में टीन हेल्थ और वेलबीइंग से रिलेटेड जरूरी सब्जेक्ट को शामिल किया गया है. इसका इंटरैक्टिव अप्रोच इंपोर्टेंट लाइफ स्किल और हेल्थ नॉलेज देता है. किताब कई भाषाओं में उपलब्ध होगी.

यह लॉन्च देश भर के स्कूलों और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए पॉजिटिव इफेक्ट के लिए लॉन्च किया जाएगा और एक हेल्दी और स्ट्रॉन्ग जनरेशन में योगदान देगा. कॉमिक बुक की ई-कॉपी MoE, NCERT, यूनेस्को और दीक्षा वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumors: इमरान खान की हत्‍या की बात पर गरज पड़ी बहन | Pakistan | Breaking | Top News
Topics mentioned in this article