Advertisement

Holi 2020: होली खेलने से पहले और बाद स्किन और बालों की ऐसे करें देखभाल, इन टिप्स के साथ बेफिक्र मनाएं रंगों का त्योहार!

Holi Skin Care Tips: क्या आपने होली के लिए तैयारी (Preparing For Holi) की है? हां आप सही सोच रहे हैं! होली के लिए स्किन केयर टिप्स (Holi Skin Care Tips) और होली के लिए हेयर केयर टिप्स (Holi Hair Care Tips) के बारे में जाना है? होली में रंगों के साथ जितना खेलने में मजा आता है उतनी ही बड़ी सजा स्किन (Skin) और बालों (Hair) से रंग निकालने में मिलती है.

Advertisement
Read Time: 28 mins
Holi Safety Tips For Kids: होली पर स्किन और बालों का इन टिप्स के साथ रखें ख्याल.

Holi 2020: आप भी होली का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे! ये रंगों का त्योहार (Festival Of Colors) है ही ऐसा कि हर कोई इसकी उमंग में डूब जाता है, लेकिन क्या आपने होली के लिए तैयारी (Preparing For Holi) की है? हां आप सही सोच रहे हैं! होली के लिए स्किन केयर टिप्स (Holi Skin Care Tips) और होली के लिए हेयर केयर टिप्स (Holi Hair Care Tips) के बारे में जाना है? होली में रंगों के साथ जितना खेलने में मजा आता है उतनी ही बड़ी सजा स्किन (Skin) और बालों (Hair) से रंग निकालने में मिलती है. अगर आप चाहते हैं कि होली पर आपकी स्किन खराब न हो और आपके बाल पहले जैसी ही सिल्की, साइनी और काले घने रहें तो आपके लिए हम लेकर आएं होली स्पेशियल स्किन केयर टिप्स (Holi Special Skin Care Tips) और हेयर केयर टिप्स (Hair Care Tips). होली सबसे रंगीन और हंसीन त्‍योहारों में से एक है, जो अपने ढेर सारे रंग-बिरंगे रंगों के साथ खुशियां लेकर आता है. होली के लिए अब गिने चुने ही दिन बचे हैं. आपको बता दें कि 9 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होली पर आपको केमिकल से डरने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जो होली पर आपकी स्किन की देखभाल (Skin Care)कर सकते हैं. स्किन पर रंग लगाने से आपको स्किन एलर्जी (Skin Allergy) जैसी समस्याएं हो सकती है जिससे बचने के उपाय यहां जानें...

Advertisement

क्‍या होम्‍योपैथिक दवा Arsenicum Album है कोरोना वायरस का इलाज, Doctor से जानें दवाई के बारे में और कैसे खाएं इसे

रात को सोने से पहले पिएं सोंठ वाला दूध, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, हर परेशानी के लिए रामबाण!

Advertisement

होली पर स्किन और बालों को न पहुंचे नुकसान, जानें होली स्किन केयर टिप्स | Essential Skin Care Tips For Safe Holi

1. होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं सनस्क्रीन लगाएं

होली पर स्किन को नुकसान न पहुंचे इसलिए होली खेलने से पहले ही स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं और फिर होली खेलें. अगर आप बिना सनस्क्रीन लगाए होली खेलते हैं तो रंगों में मौजूद केमिकल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे आपको स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी होली के रंग में भंग न पड़े तो होली खेलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें. 

Advertisement

क्या कोरोना वायरस से बचाव करेगी होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30, तीन दिन खाली पेट लेने से संक्रमण का खतरा कम?

Advertisement

ये चार हर्बल टी दिलाएंगी एसिडीटी से राहत, पेट की गैस का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू नुस्खे!

Holi Skin Care Tips: होली खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें. 

क्या होता है कोरोनावायरस, कैसे तेजी से फैल रहा है? एक से दूसरे में इंसान को होने का है खतरा!

Advertisement

2. नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं 

जब आप होली खेलते हैं तो कलर आपके नाखूनों में लग जाता है और कई दिनों तक नहीं निकलता है. ऐसे में आप होली खेतने से पहले नाखूनों पर नेल पेंट जरूर लगाएं. नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से आपके नाखूनों को नुकसान नहीं पहुंचता है साथ ही नाखूनों पर रंग चिपकने से यह खाने क जरिए आपके शरीर में भी जा सकता है इसलिए भी नेलपेंट लगा सकते हैं.  

3. रंग चढ़ने वाली जगहों पर लगाएं पेट्रोलियम जेली 

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल उन जगहों पर कर सकते हैं जहां रंग के चिपकने का खतरा ज्यादा रहता है. जैसे कान, होंठ, हाथ, पैर. पेट्रोलियम जेली का इस्‍तेमाल आपके होंठों, हाथों, पैरों के साथ-साथ अपने नाखूनों को रंग चढ़ने से बचा सकता है. 

वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल करने लिए फलों और सब्जियों का जूस पीने की बजाय खाएं साबुत, जानें जूस न पीने के 4 कारण!

4. बालों के रंग से बचाएगा नारियल तेल

स्किन के साथ होली के रंग आपके बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.  त्‍वचा के अलावा रंग आपके बालों पर भी बुरा असर छोड़ते हैं, जिससे बाले रूखे, बेजान हो सकते हैं ऐसे में बालों को होली के रंग से बचाने के लिए आपको होली खेलने से पहले बालों पर नारियल का तेल लगा सकते हैं. 

रामफल खाने से कंट्रोल होगा डायबिटीज, हाई ब्लड शुगर लेवल के लिए भी फायदेमंद, जानें रोजाना रामफल खाने के 4 कारण!

Holi Hair Care Tips: होली पर रंग लगाना से पहले बालों पर नारियल तेल लगा लें

तेजी से मोटापा कम कर वजन भी घटाएंगे ये 5 सुपरफूड्स, डाइट में शामिल करने से पेट की चर्बी भी होगी गायब!

स्किन और बालों पर रंग लगने के बाद क्या करें? | What To Do After Coloring On Skin And Hair

1.  तेल की मदद से करें रंग साफ  

स्किन और बालों पर रंग लगने के बाद कैसे हटाएँ अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो सबसे पहले तो आप रंग हटाने के और त्‍वचा की सफाई करते समय त्वचा को रगड़ें नहीं. रंग से छुटकारा पाने के लिए, जैतून या जोजोबा तेल को एक कॉटन पैड में डालें और फिर इससे रंगों को साफ करें. 

अनचाहे बाल हटाने के 3 घरेलू नुस्‍खे, जो करेंगे त्‍वचा की देखभाल

2. बालों को धोने के बाद कंडिशनर जरूर लगाएं  

होली खेलने के बाद बालों को शैंपू करें और उसके बाद कंडिशनर लगाना न भूलें. क्योंकि रंग से बाल रूखे हो जाते हैं उसके बाद बालों की सिल्कनेस बढ़ाने के लिएं कंडिशनिंग करना जरूरी होता है. 

Shweta Tiwari ने ऐसे घटाया 10 किलो वजन, प्रेगनेंसी के बाद हो गया था 73 किलो! 

Holi Hair Care Tips: बालों को रंग से बचाने के लिए होली खेलने के बाद बालों को कंडिशनर लगाएं

3. स्किन को मॉइस्चराइज करें

होली खेलने के बाद रंग हटाएं और अपनी स्किन को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें. यह स्किन को ड्राई होने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकता है. होली के रंगो से आपकी त्वचा खुर्दरी हो जाती है, जिसकी वजह से वैक्सिंग, फेशियल, क्लीन अप और बाकी ट्रीटमेंट करने से बचना चाहिए.

और खबरों के लिए क्लिक करें

होली कब है, होलिका दहन का मुहूर्त, जानें रंगों के त्योहार पर बालों और स्किन की देखभाल के उपाय! 

PCOS से जूझ रहीं Shruti Haasan का झलका दर्द, कहा बुरा होता है पीरियड का दर्द, जानें Menstrual Cramps से कैसे पाएं राहत

क्‍यों होता है सेक्‍स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें

Deepika Padukone ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए किया कुछ ऐसा कि Viral हो गई वीडियो, जानें फिटनेस जांचने के 5 तरीके!

ये 4 औषधियां यौन समस्याओं के साथ कई शारीरिक परेशानियों को करती हैं दूर, सेवन कर देखें कमाल!

क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!

बेहतर और स्‍वस्‍थ यौन जीवन पाने के 5 हेल्‍दी तरीके, ड़र और संक्रमण को रखें दूर

Featured Video Of The Day
G7 Summit: विश्व नेताओं से मिले PM Modi, लगातार बैठकों का दौर जारी.. | Italy | Khabron Ki Khabar

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: