कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने इस बात का खुलासा किया था कि वे High Grade Metastatic Cancer से जूझ रही हैं. उनमें 'हाई ग्रेड कैंसर' की पहचान की गई और अब उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है. इस दौरान आने वाली परेशानियों का Sonali Bendre बड़े साहस से सामना कर रही हैं. मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करा रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कई बार सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर चुकी हैं. हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके 12 वर्षीय बेटे को उन्हें कैंसर होने की बात पता चली तो उसने इसे किस तरह से लिया. सोनाली ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह पोस्ट लिखी.
Sonali Bendre से जानें कैंसर के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके
अभिनेत्री ने कहा कि जब से रणवीर पैदा हुआ है, 'उसकी खुशी और देखभाल ही उनके और उनके पति गोल्डी बहल के लिए किसी और चीज की अपेक्षा प्राथमिकता रही है.'
उन्होंने लिखा, "और जब कैंसर ने अपना खराब सिर उठाया तो हमारी सबसे बड़ी उलझन थी कि हम उसे कैसे बताएंगे."
सोनाली और गोल्डी दोनों चाहते थे कि रणवीर सुरक्षित महसूस करे लेकिन वे पूरी सच्चाई भी बताना चाहते थे.
High Grade Metastatic Cancer की शिकार हुईं सोनाली बेंद्रे, जानें इसके बारे में सबकुछ
लेकिन, अभिनेत्री हैरान रह गईं जब उनके बेटे ने इस खबर को परिपक्वता के साथ लिया और उनके लिए ताकत और सकारात्मकता का स्रोत बन गया.
सोनाली ने कहा, "अब कुछ स्थितियों में उसने अपनी भूमिका बदल दी है, अभिभावक की तरह मेरी देखभाल करने लगा है और याद दिलाता है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए."
भारत में हर तीसरी औरत को होता है यहां दर्द, क्या है वजह
प्रशंसकों को परवरिश संबंधी कुछ सलाह देते हुए सोनाली ने कहा कि बच्चों को इस तरह के हालात से वाकिफ कराना चाहिए. उन्हें इन सबसे परे रखने के बजाय उनके साथ समय बिताकर इसमें शामिल करने की जरूरत है.
#monsoonsession: कुछ यूं लें बारिश का मजा कि FLU न बने सेहत के लिए सजा