मोटापे से परेशान लोगों के लिए मेटाबोलिक, बैरिएट्रिक सर्जरी सुरक्षित, शोध में हुआ खुलासा

यह सर्जरी मुख्य रूप से 35 या उससे ज्यादा बीएमआई वाले लोगों में की जाती है. वजन के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को यह सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शोध में बहुत ज्यादा मोटापे से ग्रस्त 84 रोगियों के डेटा का विश्लेषण किया गया.

एक शोध में यह बात सामने आई है कि मेटाबोलिक और बैरिएट्रिक सर्जरी 70 से ज्यादा बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले रोगियों के लिए सुरक्षित है. जब खाने-पीने और वर्कआउट के बाद भी व्यक्ति का वजन कम नहीं हो पाता तो उसका वजन घटाने के लिए यह सर्जरी की जाती है. यह सर्जरी मुख्य रूप से 35 या उससे ज्यादा बीएमआई वाले लोगों में की जाती है. वजन के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को यह सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ती है.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड को सोख लेती है ये चटनी, बढ़ जाएगी किडनी के काम करने की शक्ति, घर पर इस तरह बनाएं

मेटाबोलिक या बैरिएट्रिक सर्जरी:

बेरियाट्रिक सर्जरी कराने वालों के लिए वैसे तो बीएमआई की कोई वैल्यू निर्धारित नहीं की गई है. मगर ऐसा माना जाता है कि अगर मरीज का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) ज्यादा है तो उसे सर्जरी के बाद कई तरह की परेशानियां आ सकती है. अमेरिका में पेनिंग्टन बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर की एक टीम के नेतृत्व में किए गए शोध में बहुत ज्यादा मोटापे से ग्रस्त 84 रोगियों के डेटा का विश्लेषण किया गया, जिन्होंने मेटाबोलिक या बैरिएट्रिक सर्जरी करवाई थी.

किन लोगों के लिए सुरक्षित है यह सर्जरी?

ओबेसिटी सर्जरी पत्रिका में प्रकाशित शोध से पता चला है कि सर्जरी-बेस्ड मोटापे के ट्रीटमेंट से ऑपरेशन के 30 दिन बाद जटिलताओं की दर कम हुई. पेनिंगटन बायोमेडिकल में पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता और सर्जिकल रिसर्च फेलो डॉ. फ्लोरिना कॉर्पोडियन ने कहा, "मोटापे से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और उन्‍हें एक खास तरह की देखभाल की जरूरत है. यह लोग अपने बढ़े हुए बीएमआई के कारण हाई रिस्क वाले माने जा सकते हैं, मोटापे से पीड़ित इस तरह के लोगों के लिए यह सर्जरी मुख्य रूप से सुरक्षित है."

यह भी पढ़ें: सरसों के तेल में ये काली चीज मिलाकर लगाने से सफेद बाल होने लगेंगे नेचुरल काले, भूल जाएंगे मेहंदी कलर लगाना

मेटाबोलिक समस्याओं का इलाज करने में भी मददगार:

तेजी से बढ़ते मोटापे की दर में वृद्धि के साथ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अब 70 से ज्यादा बीएमआई वाले लोगों के इलाज में लगे है. यह सर्जरी वजन कम करने के साथ मोटापे से जुड़ी मेटाबोलिक समस्याओं का इलाज करने में भी मदद करती है. शोधकर्ताओं ने दिखाया कि गंभीर रूप से मोटे रोगियों ने बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद वजन कम किया. इसमें बड़ी बात यह है कि सर्जरी के एक साल बाद तक भी मरीजों को कोई परेशानी नहीं आई.

Advertisement

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC