खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के चर्चित शिक्षाविद और अपनी अलग शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के चर्चित शिक्षाविद और अपनी अलग शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. छात्रों में बेहद लोकप्रिय खान सर की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद छात्र उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. 

क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का वे समर्थन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अत्यधिक थकान और तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. खान सर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी और छात्रों के आंदोलन में खुलकर समर्थन देने का ऐलान कर दिया था. खान सर शुक्रवार के आंदोलन में भी शामिल हुए. इस बीच खबर आई कि पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में पुलिस ने साफ कर दिया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

Advertisement

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार ऑटो मोबाइल का सज गया बाजार | NDTV Auto Show