जस्टिन टिम्बरलेक को हुआ लाइम रोग, जानिए इस बीमारी के लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय

Lyme Disease Symptoms and Treatment : जस्टिन टिम्बरलेक की कहानी से यह साफ है कि कोई भी व्यक्ति चाहे कितना ही मशहूर क्यों न हो, बीमारियों से अछूता नहीं होता. उनकी बहादुरी और मंच के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायक है. लाइम रोग एक ऐसी बीमारी है जिसे अगर समय पर पहचाना जाए तो आसानी से ठीक किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जस्टिन टिम्बरलेक को हुआ लाइम रोग, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी.

Lyme Disease Symptoms and Treatment : हाल ही में अमेरिकी गायक और पॉप स्टार जस्टिन टिम्बरलेक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लाइम रोग का पता चला है. अपने "फॉरगेट टुमॉरो" वर्ल्ड टूर के दौरान इस बीमारी से जूझते हुए, उन्होंने मंच पर परफॉर्म करना जारी रखा. जस्टिन ने इसे शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद थका देने वाला अनुभव बताया. उनकी इस पोस्ट ने ना केवल उनके प्रशंसकों को चौंका दिया, बल्कि दुनियाभर के लोगों में इस बीमारी के बारे में जानने की उत्सुकता भी बढ़ा दी. तो आइए जानते हैं कि लाइम रोग क्या होता है, यह कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे बचने के तरीके क्या हैं.

लाइम रोग इसके लक्षण और बचाव (Lyme Disease Symptoms and Treatment)

क्या है लाइम रोग?

लाइम रोग एक तरह का संक्रमण है जो एक खास प्रकार के कीड़े के काटने से होता है. यह कीड़ा बहुत छोटा होता है और आमतौर पर हिरण या अन्य जानवरों की स्किन से इंसानों तक पहुंचता है. यह कीड़ा जब इंसान की स्किन में काटता है, तब एक तरह का बैक्टीरिया शरीर में चला जाता है जिससे ये बीमारी होती है. यह रोग मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और यूरोप में देखा जाता है, लेकिन अब यह दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका है. लाइम रोग अगर समय रहते न पहचाना जाए तो यह गंभीर रूप ले सकता है.

कैसे फैलता है यह रोग?

इस बीमारी का मुख्य कारण होता है एक छोटा सा कीड़ा जिसे टिक (tick) कहा जाता है. ये टिक जंगलों, झाड़ियों या पालतू जानवरों की खाल पर पाए जाते हैं. जब यह टिक इंसान की  स्किन में चिपकता है और काटता है, तब यह बैक्टीरिया खून में चला जाता है. इस बीमारी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शुरुआती दिनों में इसके लक्षण साधारण बुखार जैसे लग सकते हैं, जिससे सही समय पर इलाज नहीं हो पाता.

Advertisement

क्या हैं इसके लक्षण?

लाइम रोग के लक्षण धीरे धीरे दिखाई देते हैं और यह अलग अलग व्यक्ति में अलग रूप में सामने आ सकते हैं. कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:

-शरीर पर एक गोलाकार लाल दाने का बनना, जो टिक के काटने के आसपास दिखाई देता है.
-तेज बुखार और सिरदर्द
-थकावट और कमजोरी
-मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
-गर्दन में अकड़न
-नींद में परेशानी
-ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई

अगर इन लक्षणों की पहचान समय पर न हो पाए, तो यह रोग आगे चलकर दिल, दिमाग और नसों पर असर डाल सकता है.

Advertisement

जस्टिन टिम्बरलेक की हालत

जस्टिन टिम्बरलेक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब उन्हें पहली बार अपने रोग का पता चला, तो वे बेहद घबरा गए थे. उन्होंने टूर को बीच में छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन संगीत और अपने दर्शकों के प्रति प्रेम ने उन्हें मंच पर बने रहने की ताकत दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डेंगू टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा- केंद्र

उन्होंने लिखा, "यह सफर आसान नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने हार नहीं मानी." उन्होंने अपने परिवार, टीम और प्रशंसकों का आभार जताया और कहा कि यही लोग उनकी ताकत हैं.

Advertisement

इलाज कैसे होता है?

लाइम रोग का इलाज संभव है, खासकर अगर इसकी पहचान शुरुआत में हो जाए. आमतौर पर डॉक्टर इस रोग के लिए एंटीबायोटिक दवाएं देते हैं. इलाज की अवधि व्यक्ति की हालत पर निर्भर करती है. कुछ लोगों को 2 से 3 हफ्तों तक दवा लेनी पड़ती है. अगर यह बीमारी लंबे समय तक शरीर में बनी रहती है, तो यह जोड़ दर्द, चक्कर, दिल की धड़कन में बदलाव और याददाश्त की परेशानी जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है.

कुछ मामलों में इलाज के बाद भी हल्के लक्षण बने रह सकते हैं. इसे पोस्ट लाइम सिंड्रोम कहा जाता है.

कैसे बचें इस बीमारी से?

इस बीमारी से बचने के लिए कुछ सरल सावधानियां अपनाई जा सकती हैं:

-जंगल या झाड़ियों वाले इलाकों में पूरी आस्तीन और पूरी टांगों के कपड़े पहनें.
-ऐसे इलाकों से लौटने के बाद तुरंत नहाएं और शरीर को अच्छे से चेक करें.
-अपने पालतू जानवरों की नियमित सफाई करें.
-बाहर जाने से पहले टिक रोधी स्प्रे या क्रीम का इस्तेमाल करें.
-अगर किसी कीड़े ने काटा है और वहां लाल निशान बने हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

अमेरिका में स्थिति

अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र के अनुसार, हर साल लगभग 4.76 लाख लोगों का लाइम रोग के लिए इलाज किया जाता है. यह आंकड़ा बताता है कि यह बीमारी कितनी आम होती जा रही है, खासकर गर्मी के मौसम में.

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर