युवक के पेट में हुआ दर्द, तो डॉक्टर ने लिख दिया Pregnancy Test...

दोनों युवकों ने डॉक्टर के खिलाफ चतरा जिले के सिविल सर्जन अरुण कुमार पासवान से शिकायत की है. इस बारे में पासवान ने संवाददाताओं से कहा, "मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में दो युवकों के पेट में दर्द होने की शिकायत पर डॉक्टर ने लिख दिया Pregnancy Test

झारखंड के एक डॉक्टर ने चतरा जिले के दो युवकों को पेट दर्द की शिकायत होने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने के लिए कहा. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने दोनों युवकों गोपाल गंझू और कामेश्वर जानू को प्रेग्नेंसी टेस्ट के अलावा एचआईवी और हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने को भी कहा.

इसके बाद दोनों युवकों ने डॉक्टर के खिलाफ चतरा जिले के सिविल सर्जन अरुण कुमार पासवान से शिकायत की है. इस बारे में पासवान ने संवाददाताओं से कहा, "मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं."

Weight Loss Tips: नहीं घट रहा है वजन, सब कुछ कर लिया है ट्राई तो ये टिप्स कर सकते हैं कमाल!

कुमार ने हालांकि, इन आरोपों को झूठा बताया है. कुछ ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला जुलाई में सिहभूम जिले में भी देखने को मिला था, जब एक डॉक्टर ने पेट दर्द की शिकायत पर एक महिला को कॉन्डम का प्रयोग करने के लिए लिखा था.

Weight Loss: पेट की चर्बी को कम करेगा प्रोटीन! जानें क्या खाने से घटेगा मोटापा

जब महिला दवा लेने मेडिकल स्टोर गई तब उसे पता चला कि डॉक्टर ने जो दवा लिखी है वह कॉन्डम है.

Weight Loss: 6 टिप्स जिससे त्योहारी सीजन में नहीं बढ़ेगा वजन!

और खबरों के लिए क्लिक करें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तीनों सेना चीफ के साथ Rajnath Singh की ये तस्वीर पाकिस्तान को क्यों चुभेगी?
Topics mentioned in this article