कच्चे दूध में आलू के साथ मिलाकर लगा लें ये चीज, मिलेगा इंस्टेट ग्लो, इसके बाद कभी नहीं जाएंगे पार्लर

Potato and Raw Milk Face Pack: चेहरे पर अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो कच्चा दूध और आलू आपकी इसमें मदद कर सकता है. इस फेस पैक को लगाने के बाद आप पार्लर जाकर हजारों रूपए खर्च नहीं करेंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Instant Glow Face Pack: चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मदद करता है कच्चा दूध.

Instant Glowing Face Mask: फेस पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं. पार्लर जाकर हजारों रूपए खर्च करने से लेकर, मार्केट में मिलने वाले महंगे स्किन कियर प्रोडक्ट तक. चेहरे पर ग्लो पाने के लिए कुछ भी करने से वो गुरेज नहीं करती हैं. भला ऐसा हो भी क्यों ना! हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार रहे. लेकिन कई बार बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल होने की वजह से वो स्किन को बेजान और डल कर सकते हैं. इनसे बचने के लिए जरूरी है कि आप ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जो आपको नेचुरली ग्लो लाने में मदद करे.

यह भी पढ़ें: चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं तो आपकी डाइट में शामिल होना चाहिए ये एक मिनरल, जानिए इसके फूड सोर्सेज

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही फेस पैक लेकर आए हैं जिसे आप घर पर आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं. ये स्किन पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको बस घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना है. आइए जानते हैं इस जादुई फेस पैक को बनाने का तरीका. 

Advertisement

इंस्टेंट ग्लोइंग फेस पैक ( Instant Glowing Face Pack)

इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए कच्चा आलू पिसा होगा, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, नींबू और  कच्चा दूध.

  1. दूध को छोड़कर सभी चीजों के एक कटोरी में अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. 
  2. अब इस पेस्ट को फेस पर और गर्दन पर लगा लें. 
  3. पैक के सूख जाने के बाद. 
  4. एक बाउल में दूध लें, इसमें नैपकिन को भिगोकर फेस पर टैप करें और पैक को गीला कर लें.
  5. फिर टिशू की मदद से चेहरे से पैक को हटाएं. 

 

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Team India Victory Parade in Mumbai: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड पहुंची Wankhede Stadium