एक आदमी के सिर पर कितने बाल होते हैं? 99.9% को नहीं पता होगा जवाब

कई लोगों के मन में प्रश्न उठता है, कि आखिर इंसान के सिर पर कितने बाल होते हैं?, ऐसे में आज हम आपको इसका जवाब बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक आदमी के सिर पर कितने बाल होते हैं?

Sir me Kitne Baal Hote Hai: इंसान के सिर पर कितने बाल होते हैं? यह सवाल कई लोगों के मन में उठता है, ऐसे में हम सभी जानते हैं सिर के अलावा बाल शरीर के हर हिस्से में होते हैं, तो बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वहीं आज हम चर्चा करेंगे कि साइंस एक व्यक्ति के बालों की औसत संख्या के बारे में क्या कहता है, यह बालों के रंग और घनत्व के आधार पर कैसे अलग- अलग होता है. आइए जानते हैं, विस्तार से.

मानव सिर पर कितने बाल होते हैं? (How many hairs are there on the human head?)

रिसर्च के अनुसार, औसत व्यक्ति के सिर पर 90,000 से 1,50,000 बाल होते हैं. वहीं देश और दुनिया में हुई अन्य स्टडी में भी इसी संख्या से थोड़ी अलग संख्याएं दिखाई गई हैं. बालों पर किए गए रिसर्च के अनुसार, "अधिकांश स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं के सिर पर 80,000 से 1,20,000 तक बाल होते हैं."

बालों के रंग के अनुसार अलग- अलग होती है संख्या

ये भी पढ़ें: नाभि खिसकने पर हो जाती हैं ये समस्याएं, जानिए नाभि खिसक जाए तो कैसे करें ठीक

बालों के रंग के अनुसार बालों की औसत संख्या

बालों का घनत्व (सिर के प्रति वर्ग इंच बालों की संख्या) बालों के रंग से संबंधित होता है. स्पष्ट शब्दों में कहें, तो बाल जितने गहरे होते हैं, बालों का घनत्व उतना ही कम होता जाता है. यानी हल्के बालों के रंगों में बालों की लटें ज्यादा पतली होती हैं.

नीचे, हम बालों के रंग के अनुसार बालों की औसत संख्या के बारे में बता रहे हैं.

  • ब्लोंड हेयर यानी सुनहरे बाल: 150,000
  • भूरे बाल: 110,000
  • काले बाल : 100,000
  • लाल बाल : 90,000

सिर के प्रति वर्ग इंच कितने बाल होते हैं?

सबसे पहले आपको बता दें, बालों का घनत्व (Hair Density) सिर के प्रति वर्ग इंच बालों को दर्शाता है. किसी के बाल घने लग सकते हैं क्योंकि हर एक बाल घना और मोटा होता है, लेकिन इसका मतलब हमेशा यह नहीं है कि उनके बालों का घनत्व ज्यादा है.

मानव सिर पर कितने रोम कूप (Hair Follicle) होते हैं?

रोम कूप (Hair Follicle) त्वचा की सतह पर स्थित वे छोटे छिद्र होते हैं, जहां से बाल उगते हैं. औसत मानव सिर पर रोम कूपों की संख्या बालों की संख्या के लगभग बराबर होती है, इसलिए, अधिकांश लोगों के सिर पर लगभग 1,00,000 रोम कूप होते हैं और पूरे शरीर में लगभग 50 लाख रोम कूप होते हैं.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: योगी को दफनाने की धमकी ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon