Honey For Skin: क्या आप जानते हैं चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है?

Honey For Skin: अगर आपको भी हैं स्किन से जुड़ी ये समस्याएं तो इस तरह से करें शहद का इस्तेमाल, मिलेगा नेचुरल ग्लो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Honey For Skin: चेहरे पर शहद लगाने के फायदे.

Honey For Skin: शहद को स्वाद, सेहत और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शहद का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. अगर आप स्किन पर रोजाना शहद लगाते हैं, तो नेचुरल ग्लो और चमकदार त्वचा मिल सकती है. हालांकि इसे स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में शामिल करने से पहले यह जानना जरूरी है कि शहद को स्किन पर लगाने का सही तरीका क्या है. क्योंकि गलत तरीके से किसी भी चीज का इस्तेमाल फायदा की जगह नुकसान पहुंचा सकता है.

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे- (Benefits of Using Honey On The Skin)

1. एजिंग-

शहद त्वचा को टाइट और यंग बनाने में मददगार है. त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए एक चम्मच शहद में केले का पेस्ट मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से एजिंग की समस्या में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- गर्मियों में घर पर ऐसे बनाएं प्रोटीन से भरपूर ठंडाई, जिम वालों के लिए बेहतरीन प्री और पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक

Advertisement

2. डेड स्किन-

शहद में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं और डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं. शहद में चीनी को मिला कर स्क्रब करने से डेड स्किन को हटाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

3. ग्लोइंग स्किन-

शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को प्रदूषण और फ्री रेडिकल्स से बचा सकते हैं. यह स्किन की कोशिकाओं को रिन्यू करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाने से स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

शहद लगाने का तरीका | Right Way To Apply Honey On Face:

चेहरे को पहले गुनगुने पानी से धोकर साफ करें, ताकि पोर्स खुल जाएं.
ऑर्गेनिक और शुद्ध शहद का उपयोग करें. शहद को लगाने के बाद कुछ मिनट तक छोड़ें. इसे धोने के लिए गुनगुना पानी इस्तेमाल करें. हफ्ते में इसे 2 बार अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NIA की टीम पहुंची Srinagar, आतंकी हमले की करेगी जांच