20 रुपये में बनकर तैयार होगा ये DIY Moisturizer, कितनी भी रुख़ी और बेजान हो त्वचा, इस क्रीम से आएगा जबरदस्त निखार, जानें बनाने का तरीका

DIY: How to Make Homemade Moisturizer: होममेड स्किन मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को नेचुरली नरिश करने में मददगार होते हैं. आइए इन्हें बनाने और अप्लाई करने का तरीका जान लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DIY: How to Make Homemade Moisturizer: घर पर बनाएं ये मॉइस्चराइजर, सीख लें तरीका

Homemade Moisturizer For Normal Skin: अगर आपकी स्किन का टाइप न तो बहुत ऑयली है और न ही बहुत ड्राई है और अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दिखाई देने वाले पोर्स या दाग-धब्बे नहीं हैं, तो संभावना है कि आपकी स्किन नॉर्मल है. ऐसे में आपको अपनी स्किन की खूबियों को बनाए रखने के लिए और स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की जरूरत हैं. होममेड स्किन मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को नेचुरली नरिश करने में मददगार होते हैं. आइए इन्हें बनाने और अप्लाई करने का तरीका जान लें.

नेचुरल स्किन के लिए होममेड मॉइस्चराइजर (Homemade Moisturizer For Normal Skin)

एलोवेरा और बादाम का तेल मॉइस्चराइजर

एलोवेरा और बादाम तेल का यह मिश्रण हल्का और गैर-कॉमेडोजेनिक है. यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इसे अंदर से पोषण देता है.

स्टेप बाय स्टेप बनाने का तरीका |  DIY: How to Make Homemade Moisturizer

  • 1/2 कप एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच जोजोबा या बादाम का तेल
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें
  • एक बड़े कटोरे में, सभी सामग्रियों को मिलाएं. जब तक ये फल्फी न हो जाएं, इन्हें मिलाते रहें. इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख दें.

गुलाब जल और एलोवेरा मॉइस्चराइजर

गुलाब एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी दोनों होता है. ये सभी टाइप की स्किन के लिए अच्छा होता है. जबकि बादाम का तेल हल्का होता है और पोर्स को बंद नहीं करता है.

घर पर मॉइस्चराइजर बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका : 

  • 1/4 कप मीठा बादाम का तेल
  • एक कप का 1/8 भाग मोम पेस्टिल्स
  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 1/4 कप गुलाब जल
  • 5-10 रोज एसेंशियल ऑयल

एक डबल बॉयलर में, बादाम का तेल और मोम मिलाएं और सभी चीजों को पूरी तरह से पिघलने दें. तेल और मोम के मिश्रण, एलोवेरा जेल, गुलाब जल और एसेंशियल तेल को मिलाएं और मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case में बड़ा खुलासा, Islam के बारे में बताकर Dehradun की लड़की का Brain Wash किया