हॉलीवुड एक्ट्रेस हिलेरी स्वैंक (Hilary Swank) और उनके पति फिलिप श्नाइडर (Philip Schneider) अपने जुड़वा बच्चों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस साल 16 अप्रैल को वो अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं. हालांकि, अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक फोटो (Photo) हिलेरी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram Account) अकाउंट पर शेयर किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस फोटो में गर्भ के अंदर ही हिलेरी का बच्चा अपने बाइसेप्स दिखाता हुआ नजर आ रहा है.
गर्भ में पल रहे बच्चे ने दिखाए डोले शोले
2 बार ऑस्कर अवार्ड जीत चुके हॉलीवुड एक्ट्रेस (Hollywood Actress) फिलिप श्नाइडर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस समय वह अपने प्रेगनेंसी (Pregnancy) दौर से गुजर रही है और अपने प्रेगनेंसी से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. इस बीच हिलेरी ने अपनी अल्ट्रासाउंड (Ultrasound)की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बच्चा पेट के अंदर ही अपने बाइसेप्स (Biceps) दिखा रहा है. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा बेबी ए (Baby A) अपने अल्ट्रासाउंड पर कैमरे के लिए फ्लेक्सिंग कर रहा है.
बेबी का अल्ट्रासाउंड पिक्चर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर हिलेरी स्वैंक के बच्चे का अल्ट्रासाउंड का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और 87 हजार से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं. बता दें कि 48 वर्षीय हिलेरी स्वैंक ने 2018 में फिलिप श्नाइडर शादी की थी. अक्टूबर 2022 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया और अप्रैल में वह अपने बच्चे को जन्म देने वाली है. बता दें कि हिलेरी स्वैंक ने 2005 में मिलियन डॉलर बेबी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था. इससे पहले वो 2000 में भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...
अस्वीकरण:सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.