Holi 2020: होली कब है, होलिका दहन का मुहूर्त, जानें रंगों के त्योहार पर बालों और स्किन की देखभाल के उपाय! 

Holi 2020: होली कब है? हर साल की तरह 2020 में भी होली (Holi) के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि होली कब है (When Is Holi) या 2020 की होली कब है तो आपको बता दें इस साल 9 मार्च, 2020 को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. होली पर स्किन की देखभाल के टिप्स (Skin Care Tips) के साथ जानें सब कुछ...

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
effective Skin Care Tips: इस साल यानी 2020 में होली 9 मार्च को मनाई जाएगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस साल होली 9 और 10 मार्च को मनाई जाएगी.
यहां जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त.
होली पर रंगों से कैसे करें स्किन और बालों का देखभाल.

Happy Holi 2020: होली कब है? हर साल की तरह 2020 में भी होली (Holi) के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि होली कब है (When Is Holi) या 2020 की होली कब है तो आपको बता दें इस साल 9 मार्च, 2020 को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा. इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा के बाद होलिका दहन किया जाएगा. साथ ही 10 मार्च, 2020 को रंगों से होली खेली जाएगी. जैसे ही रंगों का त्योहार होली (Holi Festival Of Colors) आता है तो लोग कई दिनों से सवाल करने लग जाते हैं कि 2020 में होली कितने तारीख (2020 Holi Date) को है, तो यह तो हम आपको बता ही चुके हैं. होली में रंगों के साथ अगर होली के गाने (Holi Songs), होली के गीत न हों तो मजा नहीं आता है. इस साल 9 तारीख को होलीका दहन होना है इसके लिए भी बड़े उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि होली मुहूर्त (Holi Muhurta) कितने बजे है तो आपको बता दें 9 मार्च 2020 (9 March) को होलिका दहन के 3 मुहूर्त हैं. जिस तरह से बाकी त्योहारों में महीनेभर पहले से शुभकामनाएं दीं जाती हैं उसी तरह से होली में भी 2020 होली की फोटो (Happy Holi Photo), होली की इमेज (Happy Holi Image), होली के कोट्स (Holi Quotes), होली के स्टेटस (Holi Status) भेजकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं (Happy Holi Wishes) देने लगते हैं.

तेजी से वजन घटाने के लिए सुबह करें ये काम, आसानी से घटेगा Belly Fat और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी! 

जन्म होने पर नहीं रोई नवजात बच्ची, डॉक्टरों ने की रुलाने की कोशिश, तो उसे आ गया गुस्सा! Viral हुई फोटो

Advertisement

Skin And Hair Care Tips: होली में त्वचा की देखभाल (Holi Skin Care) कैसे करें? इस त्योहार में पिचकारी, गुब्बारों, डाई तथा गुलाल में प्रयोग किए जाने वाले रंग क्या होली में त्वचा एवं बालों (Holi Skin And Hair) के लिए सुरक्षित हैं? होली में इस्तेमाल किए जाने वाला सूखा गुलाल और गीले रंगों को प्राकृतिक उत्पादों से नहीं बनाया जाता है. आपको बता दें कि इस सभी रंगों में माईका, लेड जैसे कैमिकल पाए जाते हैं, जिससे स्किन में न केवल जलन पैदा होती है, बल्कि सिर में भी ये रंग जमा हो जाते हैं. 

Advertisement

कमर दर्द का रामबाण इलाज है ये योगासन, पीठ दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम!

Advertisement
Holi 2020 Image: होली पर स्किन और बालों का खास ख्याल रखना होता है

बच्चों में भी होती है एसिडिटी की समस्या, जानें बच्चों में पेट की गैस के लक्षण, कारण और उपाय!

होली पर स्किन और हेयर केयर के लिए 8 ट‍िप्स और घरेलू नुस्खे | 8 Hair And Skin Care Tips and Home Remedies 

1. ज़्यादातर सनस्क्रीन में मॉइश्चराइज़र मौजूद होते हैं. अगर आपकी स्किन शुष्क है, तो पहले सनस्क्रीन लगाएं, फिर कुछ समय के बाद मॉइश्चराइज़र का प्रयोग करें.
2. होली खेलने से पहले बालों पर हेयर सीरम या कंडीशनर का उपयोग करें. इससे बालों को गुलाल से पहुंचने वाले सूखेपन से सुरक्षा मिलेगी तथा सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा.
3. होली खुले में खेली जाती है. ऐसे में सूर्य की गर्मी से भी त्वचा को नुकसान पहुंचता है. सूर्य की किरण में मौजूद यूवी किरणें स्किन को ड्राई कर रंगों को काला करती हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपचार कर होली के त्योहार को बिना किसी टेंशन के माना सकते हैं.

Advertisement

ये चार चीजें पेट की गैस का तुरंत इलाज और कब्ज के घरेलू उपचार के लिए हैं कमाल! जानें Acidity में क्या खाना चाहिए?

खाली पेट घी का सेवन करने से घटेगा Body Fat, स्किन होगी सॉफ्ट, मिलेंगे सिल्की बाल! और भी कई फायदे

4. होली खेलने से करीब 20 मिनट पहले त्वचा पर 20 एसपीएफ सनस्क्रीन लगाएं. 
5. अगर आपकी स्किन एलर्जिक है, तो आप 20 एसपीएफ से ज़्यादा वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. 
6. आजकल मार्किट में सनस्क्रीन के साथ हेयर क्रीम काफी आसानी से मिल जाती है. थोड़ी-सी हेयर क्रीम लेकर अपनी दोनों हथेलियों पर फैला लें और बालों की हल्की-हल्की मालिश करें. इसके अलावा आप विशुद्ध नारियल तेल की मालिश भी कर सकते है.
7. होली खेलते समय रंग हमारे नाखूनों में भी भर जाते हैं. इससे बचने के लिए नाखूनों पर नेल वार्निश की मालिश करें. 
8. होली खेलने के बाद स्किन और बालों से जमे रंग निकालना काफी मुश्किल का काम होता है. इसके लिए फेस को पहले साफ पानी से धोएं, इसके बाद क्लीजिंग क्रीम या लोशन का लेप लगाएं. कुछ समय के बाद कॉटन को गीला करके उससे साफ करें. क्लींजिंग जेल चेहरे पर जमे रंगों को हटाने में काफी मददगार है.

वजन कम करने के साथ Blood Sugar Level कंट्रोल करने के लिए करें ये एक काम

अगर आपको अक्सर लगता है कि नींद पूरी नहीं हुई, तो हो सकता है इंसोमेनिया! इन 5 टिप्स से पाएं बेहतर नींद

Holi 2020: होली पर इन टिप्स से रखें स्किन और बालों का ख्याल

बदन दर्द को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, इन नेचुरल तरीकों से पाएं राहत, जानें शरीर में दर्द के कारण!

होली का शुभ मुहूर्त और होलिका दहन का समय

इस साल 9 मार्च, 2020 को होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा के बाद होलिका दहन किया जाएगा. 

10 मार्च, 2020 को रंगों से होली खेली जाएंगी

ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

- संध्याकाल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
- भद्रा पुंछ - सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
- भद्रा मुख : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

और खबरों के लिए क्लिक करें

भारत में कोरोनावायरस से 6 और लोग संक्रमित, संख्या बढ़कर 40 हुई, दुनिया भर में अब तक 1 लाख से ज्यादा मामले मिले

आसानी से बनने वाले इस वेट लॉस सूप को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं Body Fat!

मीठा खाने से नहीं बढ़ता है Blood Sugar Level! तो क्यों होती है डायबिटीज, क्या हैं इसके कारण

शानदार हैं ये तेजी से वजन बढ़ाने के उपाय, अपनाएंगे 5 टिप्स तो मिलेगी हेल्दी बॉडी और कमाल की पर्सनालिटी!

क्या आप भी पानी पीते समय करते हैं ये 5 गलतियां? स्वास्थ्य को हो सकते हैं गंभीर नुकसान

इन 4 लोगों को नहीं खाने चाहिए बादाम, जानें बादाम के फायदे-नुकसान और एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए

क्‍या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं केला? जानें Blood Sugar Levels पर क्‍या होता है केले का असर...

आसानी से वजन कम करने के लिए रात को सोने से पहले करें ये काम, तेजी से घटेगा Body Fat और पेट की चर्बी! 

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai | कुर्सी पर होता हूं तब जज नहीं तो... मां ने सुनाए CJI गवई के अनकहे किस्से...