HMPV Virus: पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस वायरस, बांग्लादेश में हुई पहली मौत

HMPV Virus: ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस के दुनियाभर से मामले सामने आ रहे है.बांग्लादेश में भी इस वायरस से एक महिला की मौत की खबर सामने आई है.महिला पहले से ही कई तरह की स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HMPV Virus: बांग्लादेश में वायरस से हुई महिला की मौत.

ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस के दुनियाभर से मामले सामने आ रहे है.बांग्लादेश में भी इस वायरस से एक महिला की मौत की खबर सामने आई है.महिला पहले से ही कई तरह की स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही थी. ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस से मरने वाली महिला संजीदा अख्तर का रविवार से अस्पताल में इलाज चल रहा था, मगर बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट अरिफुल बशर ने गुरुवार एक बयान जारी कर कहा कि महिला पहले से ही मोटापे, किडनी की समस्या और फेफड़ों संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी.बता दें कि बांग्लादेश में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के कुछ दिनों बाद महिला की मौत हुई है.महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

महामारी विज्ञान रोग नियंत्रण और अनुसंधान संस्थान (आईईडीसीआर) में वायरोलॉजी के प्रमुख अहमद नौशेर आलम ने कहा कि महिला का निमोनिया के एक प्रकार क्लेबसिएला न्यूमोनिया के लिए भी परीक्षण किया गया था जो पॉजिटिव आया. उन्होंने बताया कि मरीज ने विदेश यात्रा नहीं की थी.

क्या चीन से आया है HMPV वायरस ? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

आईईडीसीआर की निदेशक तहमीना शिरीन ने पहले कहा था कि एचएमपीवी का पहली बार बांग्लादेश में 2017 में पता चला था.तब से, वायरस की पहचान लगभग हर साल सर्दियों में की जाती रही है. अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, 2001 में खोजा गया एचएमपीवी रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस न्यूमोविरिडे का वेरिएंट है.

मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक टेस्टिंग के उपयोग ने एचएमपीवी की पहचान और जागरूकता को बढ़ा दिया है क्योंकि यह ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का एक महत्वपूर्ण कारण है. सीडीसी के अनुसार, एचएमपीवी सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है.यह ज्यादातर छोटे बच्चों और बड़ी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

सी.डी.सी. के अनुसार, एच.एम.पी.वी. से जुड़े लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल है. कोविड-19 और फ्लू के विपरीत, एच.एम.पी.वी. के लिए कोई टीका या इसके उपचार के लिए एंटीवायरल दवाएं नहीं हैं.इसके बजाय, डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार लोगों की देखभाल उनके लक्षणों पर ध्यान देकर करते हैं.

Advertisement


(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: पूरे पंजाब में 'Emergency' पर बवाल, सिखों के निशान पर Kangana Ranaut?