Cute Hindi Baby Names : नए साल पर आना वाला है नन्‍हा मेहमान, तो उनके लिए हैं ये ट्रेंडी 20 नाम

नन्‍हा मेहमान आने वाला हो तो उसके लिए बेबी नेम्‍स की सर्च शुरू हो जाती है. आजकल हर कोई यूनिक नाम रखना चाहता है. ऐसे ही लेटेस्‍ट नाम ढूंढ़कर हम आपके लिए लाए हैं बेबी नेम की ट्रेंडी लिस्ट. इनमें से मनपसंद नाम आप बेटे या बेटी के लिए चुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hindu Baby Names with Meanings

Baby names for 2025: घर में नन्हा मेहमान खुशियां साथ लेकर आता है. परिवार वाले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अगर बच्‍चे का जन्‍म नए साल में हो तो खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. नया साल शुरू होने वाला है. अगर साल 2025 में आपके घर बेबी आने वाला हो तो आप अभी से उसके लिए नाम चुनकर रख सकते हैं. आजकल हर कोई बेबी का नाम यूनिक रखना चाहता है. इसलिए नाम का अच्छा मीनिंग हो और साथ में ट्रेंडी नाम भी हो तो बात ही क्या. आज हम आपके लिए लाए हैं 2025 के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी बेबी नेम्स की लिस्ट.


लड़कियों के लिए बेबी नेम (Baby Names For Girls)

नए साल में आपके घर लक्ष्मी का आगमन हो तो उसके लिए इन बेहद सुंदर नामों में से एक नाम चुन सकते हैं.

  1. अमायरा- कभी न खत्म होने वाली सुंदरता.
  2. अनाइशा- खूबसूरत, बहुत प्यारा, जो बहुत खास हो.
  3. दिविशा- मां दुर्गा का एक नाम.
  4. सिया- माता सीता का एक नाम.
  5. काश्वी- चमकीला, जो हमेशा चमकता रहे.
  6. कियारा- सुंदर, जिसके बाल काले सुनहरे हों.
  7. नेत्रा- देवी माता की तरह आंखों वाली.
  8. चार्वी- बहुत ज्यादा सुंदर.
  9. आशी- मुस्कान.
  10. सानवी- देवी लक्ष्मी का एक नाम.

Also Read: Skin Tightening Tips: ढीली पड़कर लटकने लगी है चेहरे की स्किन, क्या करें कि स्किन रहे टाइट और 50 में भी 25 की दिखें आप

Advertisement

लड़कों के लिए बेबी नेम (Baby Names For Boys)

अपने बेबी बॉय के लिए यूनिक और बेस्ट नाम तलाशते हुए इस बात का भी ध्‍यान रखें कि जो नाम आप चुनें वह ट्रेंडी तो हो ही, साथ ही उसका अर्थ भी अच्छा हो.

Advertisement
  1. अहान- सुबह की किरणें.
  2. आयुष- जो शांत हो, प्रतिभाशाली हो.
  3. किआन- प्राचीन राजा या पीढ़ी.
  4. रेयांश- रोशनी की किरण.
  5. भार्गव- भगवान शिव का एक नाम.
  6. नक्ष- चंद्रमा.
  7. प्रणव-परमेश्‍वर.
  8. विहान- सुबह.
  9. दैविक- देवता की तरह.
  10. अबीर- गुलाल. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article