टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं. बता दें कि वो अपनी इस जर्नी और अपनी हेल्थ अपडेट को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना एक जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है.
हिना खान ने अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हर दिन आपको नीचे गिराने के लिए हज़ारों कारण सामने आ सकते हैं. लेकिन मेरे पास अपने भविष्य के लिए एक वादा है जिसे पूरा करना है.
और मैं कमिटेड हूँ, क्या आप हैं?
पी.एस.: यह सब मेरे डॉक्टर की सलाह और ट्रेनर्स की देखरेख में सख्ती से किया जाता है. केवल तभी जब मेरा शरीर इसकी इजाजत देता है.
यहां देखें वीडियो:
कुछ दिनों पहले ही हिना खान ने अपनी हेल्थ को लेकर एक ऐसी अपडेट शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. दरअसल हिना खाना अब म्यूकोसाइटिस (Mucositis) से पीड़ित हैं. इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है, जिसकी वजह से उन्हें खाने-पीने में दर्द का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है म्यूकोसाइटिस.
क्या है म्यूकोसाइटिस?
बता दें कि म्यूकोसाइटिस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें मुंह या आंत में दर्द होने के साथ ही उसमें सूजन आ जाती है. इस समस्या में सबसे ज्यादा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ता है. यह कंडीशन आमतौर पर कैंसर के कुछ ट्रीटमेंट जैसे कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट के रूप में हो सकती है.
म्यूकोसाइटिस के कारण
बता दें कि ये कंडीशन तब होती है जब कैंसर के लिए चल रहे ट्रीटमेंट में मुंह से लेकर एनस तक पाचन तंत्र की सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं. जिस वजह से यह सेसिंटिव हो जाती है और यह परेशानी होने लगती है.
म्यूकोसाइटिस के लक्षण
- मुंह और मसूड़े में सूजन
- मुंह का सूखना
- गाढ़ी लार
- मुंह के छाले
- पस भरे सफेद धब्बे
- निगलने, बात करने या खाने में कठिनाई
- खून बहना
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल म्यूकोसाइटिस के लक्षण
- लालिमा (एरिथेमेटस म्यूकोसा)
- पेट में दर्द
- मलती और उल्टी
- दस्त लगना
- मल में खून या म्यूकस आना
- एक्सक्रिशन के दौरान तेज दर्द
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)