कैंसर से हिना खान का हुआ ऐसा हाल, बाल गिरे, पलकें झड़ीं, पर बॉयफ्रेंड रॉकी ने किया रॉक की तरह मजबूत सपोर्ट

Hina Khan And Rocky Jaiswal: बीते साल की उनकी कैंसर से जंग में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनका भरपूर साथ दिया. जो किसी चट्टान की तरह उनके आसपास ही रहे. चलिए हिना खान के कैमरे से ही जानते हैं बीता साल उनके लिए कितने बदलाव लेकर आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Hina Khan And Rocky Jaiswal: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) साहस और मजबूती की नई मिसाल बन कर उभरी हैं. कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद हिना खान की स्माइल कभी फीकी नहीं पड़ी. जबकि कैंसर (Cancer) ने उनके चेहरे से लेकर बालों तक अपने बेरहम निशान छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हिना खान ने खुद कुछ फोटो (Hina Khan Photos) शेयर कर बताया है कि कैंसर से दिन पर दिन उनका क्या हाल होता गया. बीते साल की उनकी कैंसर से जंग में उनके बॉयफ्रेंड (Hina khan Boyfriend) रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने उनका भरपूर साथ दिया. जो किसी चट्टान की तरह उनके आसपास ही रहे. चलिए हिना खान के कैमरे से ही जानते हैं बीता साल उनके लिए कितने बदलाव लेकर आया.

बाल झड़े

हिना खान ने अपने पिछले साल की जर्नी को कुछ यादगार तस्वीरों के साथ दोबारा जिया है. इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद हिना खान कितने बदलावों से गुजरीं. इस बीमारी की वजह से उन्हें कीमोथेरेपी भी लेना पड़ी. जिसके बाद उनके बाल तेजी से झड़ना शुरू हो गए.

सिर्फ बाल ही नहीं हिना खान एक बार ऐसी भी तस्वीर पोस्ट कर चुकी हैं. जिसमें उनकी पलक का सिर्फ एक ही बाल बचा था. हिना खान के चेहरे की रंगत भी इस बीमारी की वजह से फीकी पड़ चुकी है. हालांकि हिना खान इस दौरान भी काफी एक्टिव रहीं. अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट भी उन्होंने पूरे किए और फैमिली के साथ भी वक्त बिताया.

Advertisement
Advertisement

बॉयफ्रेंड ने निभाया साथ | Hina Khan And Rocky Jaiswal

इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी हर कदम पर उनका साथ निभाते नजर आए. हॉस्पिटल से निकलने के बाद हिना खान या तो अपने काम की वजह से या वेकेशन के चलते किसी ट्रिप निकल पड़ती हैं. इस दौरान रॉकी जायसवाल पूरे समय उनके साथ रहते हैं. बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में भी दोनों का साथ बखूबी कायम है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Afghanistan Relations: भारत तालिबान आए करीब तो Pakistan को क्यों लगी मिर्च?
Topics mentioned in this article