केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बताए टिप्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर एक इंफोग्राफिक शेयर किया है. इसके ज़रिए वे बच्चों में कोरोना के शुरुआती लक्षण, असर और उसके इलाज के बारे में बता रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एहतियात बरतने की सलाह दी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर एक इंफोग्राफिक शेयर किया है. इसके ज़रिए वे बच्चों में कोरोना के शुरुआती लक्षण, असर और उसके इलाज के बारे में बता रहे है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर भी हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि  अपने बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


बच्चों में कोरोना के लक्षण

1. तेज बुखार रहना
2. दस्त लगना
3. उल्टी और पेट में दर्द होना
4. सूखी खांसी
5. शरीर में दर्द
6. सर दर्द
7. गंध और स्वाद का चले जाना

बच्चों में कोरोना संक्रमण का होना एक चिंताजनक बात है. इससे बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद ज़रूरी है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें. बच्चों को मास्क लगाने और हाथ धोने को कहें. अगर बाहर से कोई घर में आ रहा है तो पहले नहा ले. अगर ये नहीं कर पा रहे हैं तो हाथ-पैर अच्छे से धो लें साथ ही साथ कपड़े बदल लें.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दिशा निर्देश में कहा है कि इस बार कोरोना वायरस फेफड़ों पर ज्यादा हमला कर रहा है. इस कारण हमारे फेफड़े ख़राब हो रहे हैं और हम सांस नहीं ले पा रहे हैं.एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बच्चों को इस संक्रमण से बचाने के लिए एक्सरसाइज करवाना बेहद ज़रूरी है. जिससे फेफड़ों  की ताकत बढ़ती है.  

डॉ हर्षवर्धन ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर देशवासियों को सचेत किया है. कोरोना वायरस का ख़तरा बच्चों में बहुत तेज़ी से फैल रहा है. ऐसे में ये जानकारी बेहद उपयोगी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article