कोविड की दवा विकसित करने के लिए नई परियोजना ''Drug Discovery Hackathon''

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ''निशंक'' ने बृहस्पतिवार को एक ''ड्रग डिस्कवरी हैकाथन'' (Drug Discovery Hackathon) परियोजना शुरू की और छात्रों और अनुसंधानकर्ताओं को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसका उद्देश्य कोविड की एक दवा विकसित करना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ''निशंक'' ने बृहस्पतिवार को एक ''ड्रग डिस्कवरी हैकाथन'' (Drug Discovery Hackathon) परियोजना शुरू की और छात्रों और अनुसंधानकर्ताओं को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसका उद्देश्य कोविड की एक दवा विकसित करना है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा संयुक्त रूप से यह पहल की जा रही है. सीएसआईआर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठा रहा है.

लॉकडाउन में कैसे खुद को फिट एंड फाइन रख रहे हैं सेलिब्रिटी?

Constipation Relief: कब्ज से तुरंत राहत दिलाएगी बस यह एक चीज

हर्षवर्धन के कार्यालय की ओर से की गई ट्वीट में कहा गया, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ''ड्रग डिस्कवरी हैकाथन'' का शुभारंभ किया.''

पीले दांतों को सफेद करने के आसान घरेलू नुस्खे और उपाय

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने भी लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया.

Best Age to Get Pregnant: जानें क्या है बच्चे पैदा करने की सही उम्र, 30 के बाद बेबी प्लानिंग और रिस्क

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article