मॉल और रेस्टोरेंट में मिलने वाली इस चीज को छूने भर से हो सकता है कैंसर, होर्मोन डिस्‍टर्ब, PCOS और इंफर्टिलिटी, यूं बचें

क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि रोजमर्रा के जीवन में आप जो काम आम समझ कर करते हैं वो आपके ल‍िए बेहद खरतनाक हो सकते हैं. जैसे आम सी बिल की रसीद को ही ले लीज‍िए. एक ब‍िल की रसीद आपको को छूने भर से आपके होर्मोन डिस्‍टर्ब हो सकते हैं. यह पीसीओएस, मिसकैरेज, प्रि-मैच्योर डिलिवरी और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जानिए कैसे मॉल, होटल और रेस्टोरेंट रिसिप्ट बिगाड़ सकती है सेहत

Endocrine Disruptor: जब भी हम किराना सामान खरीदते हैं, किसी मॉल में खरीदारी करते हैं या रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो एक चमकदार पेपर पर प्रिंट किया हुआ बिल यानी रिसिप्ट थमा दिया जाता है. इस रिसिप्ट को छूने से आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. कई स्टडीज में पाया गया है कि थर्मल रिसिप्ट पेपर (BPA and BPS in thermal paper) में कई खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं जो स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर के हार्मोन्स को प्रभावित करते हैं. चमकदार थर्मल रिसिप्ट पेपर में पाए जाने वाले बीपीए और बीपीएस केमिकल रिप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए खतरनाक होते हैं साथ ही इन केमिकल्स को मोटापे और एटेंशन डिसऑर्डर से भी जोड़ कर देखा जाता है.

खतरनाक है बीपीए और बीपीएस केमिकल | What is BPA? Should I be worried about it?

थर्मल रिसिप्ट पेपर पर बिस्फेनॉल ए या बिस्फेनॉल बी की कोटिंग होती है. बीपीए और बीपीएस केमिकल्स हीट-एक्टिवेटेड प्रिंटिंग प्रोसेस में मददगार होता है. ये दोनों केमिकल सेहत के लिए काफी खतरनाक माना जाता है. रिसिप्ट को छूने मात्र से यह केमिकल्स आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये केमिकल्स शरीर के हार्मोन सिस्टम को प्रभावित करते हैं जो आगे जाकर आपके लिए स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां खड़ा कर सकता है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर इस केमिकल के संपर्क में आने से बचाना चाहिए.

थर्मल पेपर से सेहत को नुकसान | Is BPA harmful when touched | Is BPA thermal paper dangerous?

थर्मल पेपर में मौजूद बीपीए और बीपीएस केमिकल सेहत को कई मायनों में नुकसान पहुंचा सकता है. रिसर्च में बीपीए को ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के बढ़ते जोखिम के साथ जोड़ा गया है. यह केमिकल इंडोक्राइन सिस्टम को प्रभावित करता है जिससे पुरूष और महिला दोनों का रिप्रोडक्टिव सिस्टम प्रभवित होता है. रिसर्च के मुताबिक, बीपीए से शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ जाता है. महिलाओं में इसकी वजह से पीसीओएस, इंफर्टिलिटी, मिसकैरेज, प्रि-मैच्योर डिलिवरी और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

Also read: कोलेस्ट्रॉल कैसे दिल को नुकसान पहुंचाता है और क्यों बढ़ने लगता है बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल?

एक्सपोजर कम करने का तरीका

1. ध्यान रखें कि सिक्के या पेपरक्लिप से खरोंचने पर थर्मल पेपर का रंग आसानी से उड़ जाता है।
2. जब भी संभव हो रिसिप्ट न लें.
3. ईमेल या टेक्स्ट मैसेज के जरिए पेपर लेस रिसिप्ट रिसीव करें. यह कई रिटेलर्स के पास तेजी से उपलब्ध होने वाला विकल्प है.
4. यदि रसीद लेना जरूरी है तो सिर्फ गैर-चमकदार पिछले हिस्से को छूने की कोशिश करें. इसमें बीपीए बहुत कम होता है.
5. यदि आपको रसीद की अत्यंत आवश्यकता है तो इसे सावधानी से किसी लिफाफे के अंदर स्टोर करें. इसका बीपीए आपके हाथ, जेब और पर्स से लेकर आपके पॉकेट में रखे पैसे तक को प्रभावित कर सकता है.
6. रसीद को छूने के बाद तुरंत अपने हाथ साबुन और पानी से रगड़ कर धोएं. यदि आप हाथ धोने में चार मिनट से ज्यादा समय लेते हैं तो तब तक बहुत देर हो जाती है.
7. यदि आपके काम में रसीदों को बार-बार संभालने की आवश्यकता होती है तो लेटेक्स के दस्ताने पहनें.

Advertisement

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?