न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा और यास्मीन कराचीवाला ला रहे हैं फिटनेस चैलेंज, सिर्फ 21 दिन में कैसे हों फिट!

मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा (Puja Makhija) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर MovEat Challenge 3.0 का अनाउंसमेंट किया है. यह मूव ईट चैलेंज 3.0 इस महीने की 4 तारीख यानी 4 जुलाई को शुरू हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा (Puja Makhija) और फिटनेस पायनियर यास्मीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) दोनों ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर सेहत और सही डाइट से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहते हैं. दोनों ही अपनी फिल्ड के बड़े नाम हैं. बहुत से लोग न्यूट्र‍िशन और फिटनेस के लिए इन्हें फॉलो करते हैं. हाल ही में दोनों ने मिल कर इंस्टाग्राम अकाउंट पर MovEat Challenge 3.0 लाने की घोषणा की है. यह मूव ईट चैलेंज 3.0 इस महीने की 4 तारीख यानी 4 जुलाई को शुरू हो रहा है. जिसमें आपको फिटनेस पायनियर यास्मीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) और पूजा मखीजा दोनों की गाइडेंस मिलेगी.

इंस्टाग्राम पर इस चैलेंज के बारे में बताते हुए पूजा ने लिखा कि शुरुआत 4 जुलाई से होगी. यह चैलेंज 21 दिन का है. अगर आप भी फिटनेस फ्रीक हैं और इस चैलेंज में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जिसके बाद पर्सनलाइज्ड इंडिविजुअल गोल्स दिए जाएंगे जिन्हें पूरा करके आप खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं.

Advertisement

वर्क आउट प्लान में क्या है खास ?
इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्क आउट प्लान में आपको कई बेनेफिट्स मिलेंगे. ये सभी बेनेफिट्स आपको जॉइन करने के 3 हफ्ते यानी 21 दिनों तक मिलने वाले हैं. इसमें कई एक्सरसाइज शामिल हैं. प्लान में बिगनर्स, इंटरमीडिएट और अडवांस तीनों तरह के लोगों के लिए विकल्प मिलेगे. 

Advertisement

18 लाइव वर्कआउट 
इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के अनुसार हफ्ते में एक बार यास्मीन कराचीवाला के साथ लाइव वर्कआउट का मौका 
हफ्ते में एक बार यास्मीन कराचीवाला के साथ सवाल-जवाब का सेशन 
फंक्शनल ट्रेनिंग, HiiT, पाइलेट्स, डीबी वर्कआउट मिलेंगे. सभी वर्कआउट्स के लिए वॉर्मअप और कूलडाउन सेशन मिलेगा. 
बिगनर्स, इंटरमीडिएट और अडवांस तीनों तरह के लोगों के लिए अलग अलग विकल्प मिलेंगे. 

Advertisement


इंस्टाग्राम पर इस चैलेंज के बारे में बताते हुए पूजा ने लिखा कि इस चैलेंज में आपको खास न्यूट्रिशन प्लान भी मिलेगा. जिसमें अलग अलग जरूरत के हिसाब से अलग अलग प्लान उपलब्ध कराए जाएंगे. हर हफ्ते आपको एक नया डाइट प्लान मिलेगा. 

Advertisement

1. डायबिटीज प्लान 
2. PCOS प्लान 
3. वेट लॉस प्लान 
4. स्किन ग्लो प्लान 
5. हेयरफॉल से बचने के लिए प्लान 

Featured Video Of The Day
GDP Growth: जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार धीमी, सतत विकास के लिए कितना जरूरी? | Indian Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article