Friendship Day Messages: दोस्त को भेज दिए ये संदेश, तो सब छोड़कर मिलने आ जाएगा घर, फ्रेंडश‍िप डे पर दोस्‍त को भेजें ये खास मैसेज

दोस्ती के इस खास दिन पर दुनिया भर में लोग एक दूसरे को उपहार देकर और दोस्तों को खास मैसेज भेज कर अपने इमोशन्स शेयर करते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर आप भी अपने दोस्त को प्यारा सा संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम कुछ खूबसूरत मैसेजेस साझा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को इस तरह करें विश

Friendship Day Wishes: दोस्ती (Friendship) के रिश्ते हमेशा खास होते हैं, क्योंकि ये रिश्ते हम खुद बनाते हैं और निभाते भी है. दोस्ती के इस रिश्ते के महत्व को समझते हुए हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship day 2023) मनाया जाता है. दोस्ती के इस खास दिन पर दुनिया भर में लोग एक दूसरे को उपहार देकर और दोस्तों को खास मैसेज भेज कर अपने इमोशन्स शेयर करते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर आप भी अपने दोस्त को प्यारा सा संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम कुछ खूबसूरत कोट्स और मैसेजेस साझा कर रहे हैं.

फ्रेंडशिप डे के लिए प्यार भरे संदेश (Messages For Friendship Day)

दोस्ती कोई खोज नहीं होती

और यह हर रोज नहीं होती

हैप्पी फ्रेंडशिप डे।

--

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं

स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त भूख मिटा देती है.

Happy Friendship Day

--

जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में

तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !

हैप्पी फ्रेंडशिप डे यारों।

Friendship day 2023: फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी यार को दें ये 5 स्पेशल गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगा दोस्त का दिल

दोस्ती गजब की चीज होती है,

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।

जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ

समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।

मित्रता दिवस की बधाई।

--

बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,

दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे यार।

--

यारों एक बार दोस्ती जरूर करना

हर दिन खुद को संभालना मुश्किल होगा वरना

हैप्पी फ्रेंडशिप दे।

--

मेरे दोस्त, दोस्ती का कोई रूल नहीं होता

और ये सिखाने को कोई स्कूल नहीं होता.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त.

Eye Flu or Conjunctivitis: Symptoms, Causes, Treatment | आंख आना : कैसे बचें, कौन सी दवा से होगा ठीक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah