Friendship day 2023: भारत में इस दिन मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जानिए कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत

दोस्ती के इसी खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस खास दिन की भारत में तारीख, इसके इतिहास और महत्व के बारे में?

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Friendship Day History: जानिए क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास

हर साल अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (Friendship day 2023) मनाया जाता है. दोस्ती (Friendship)  का रिश्ता ही दुनिया में एक इकलौता ऐसा रिश्ता होता जिसे इंसान खुद बनाता है. हर किसी की लाइफ में एक ऐसा शख्स जरूर आता है जिससे उसका खून का रिश्ता भले ही न हो पर वो जिंदगीभर के लिए उससे एक खास रिश्ते में जुड़ जाता है. दोस्ती के इसी खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस खास दिन की भारत में तारीख, इसके इतिहास (Friendship Day History) और महत्व के बारे में?

भारत में कब मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे? (When will Friendship Day be celebrated in India?)

इस साल भारत में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा. वैसे अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग दिन मनाया जाता है. जहां भारत के अलावा मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में इस दिन को अगस्त के पहले रविवार में मनाया जाता है. वहीं दुनिया के अन्य कई देशों में इसे हर साल 30 जुलाई को भी सेलिब्रेट किया जाता है.

Oral Cancer: पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो चुका है कैंसर का इलाज, एक्सपर्ट से समझिए किस स्टेज पर दिया जाता है कौन सा ट्रीटमेंट

Advertisement

कैसे हुई इसकी शुरुआत? (Friendship Day History)

दोस्ती के अनमोल रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाले इस दिन को दुनिया में कई सालों से मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 30 जुलाई 1958 में हुई थी, जब पराग्वे में इस खास दिन को मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल डे मनाने का ऐलान किया. हालांकि भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे कई देशों में इसे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. कहा जाता है कि दुनिया के सभी देशों के बीच दोस्ती के जरिए शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने के तौर पर भी इस दिन की शुरुआत हुई.

Advertisement

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर अलग-अलग मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. माना जाता है कि साल 1935 में अगस्त महीने के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार एक व्यक्ति को मार दिया गया था. जिससे दुखी होकर उस मृत व्यक्ति का दोस्त भी सुसाइड कर लेता है. दोस्ती की ऐसी अद्भुत मिसाल देखकर अमेरिकी सरकार भी काफी प्रभावित हुई और उसने हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप मनाने की घोषणा की.

Advertisement

Friendship Day Messages: दोस्त को भेज दिए ये संदेश, तो सब छोड़कर मिलने आ जाएगा घर, फ्रेंडश‍िप डे पर दोस्‍त को भेजें ये खास मैसेज

Advertisement

फ्रेंडशिप का महत्व (Importance Of Friendship)

जिंदगी में दोस्त की कितनी अहमियत है यह समझाने के लिए ही इस खास दिन को मनाया किया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि अगर एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन में न होता तो हम जीवन में मिलने वाली सबसे बड़ी खुशी से वंचित रह जाते, क्योंकि एक दोस्त ही ऐसा होता है जो कई बार बिना किसी स्वार्थ के, हर परिस्थिति में खून के रिश्तों से भी ज्यादा हमारा साथ देता है. उम्र, जाति और रंग से परे दोस्ती के प्यारे रिश्ते को मनाने और अपने दोस्त को यह बताने के लिए कि वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है, इस दिन का जरुर जश्न मनाएं.

Eye Flu or Conjunctivitis: Symptoms, Causes, Treatment | आंख आना : कैसे बचें, कौन सी दवा से होगा ठीक

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी