पेशाब से आता है झाग, तो सुबह खाली पेट चबाकर खा लें 3-4 ये हरे पत्ते, किडनी की सफाई के लिए भी हैं रामबाण

Tulsi Leaves For Kidney: आज के समय में यूरिन से जुड़ी समस्याएं काफी देखी जाती हैं और उन्हीं में से एक है पेशाब से झाग आना. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन पत्तों का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tulsi Leaves Benefits: पेशाब से झाग आने को कैसे कम करें.

Tulsi Leaves For Kidney: यूरिन यानि पेशाब से लगातार झाग (foam in urine) आना आपकी किडनी की सेहत से जुड़ा हुआ हो सकता है. इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे, शरीर में प्रोटीन की कमी होना, कम पानी पीना, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर आदि. अगर आप भी अपनी किडनी को सेहतमंद और पेशाब के झाग आने की समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी का पत्ता चबाकर खा सकते हैं.

आपको बता दें कि आमतौर पर तो कभी-कभी पेशाब से झाग (Ayurvedic remedy for form in urine) आना सामान्य है. लेकिन जब ये समस्या बार-बार होने लगे तो आपको इसपर गौर करने की जरूरत है. पेशाब से झाग आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे, प्रोटीन लीक जब किडनी सही से काम नहीं करती है, तो यूरिन में प्रोटीन आने लगता है, जिससे झाग बन सकता है. इसके अलावा पानी की कमी से पेशाब गाढ़ा हो जाता है और झागदार हो सकता है. यूटीआई संक्रमण भी पेशाब में झाग बनने की एक बड़ी वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें- AIIMS की डॉक्टर प्रियंका सहरावत बताया सिरदर्द के साथ ये 5 चीजें होना हेल्थ के लिए रेड अलर्ट, तुरंत भागें हॉस्पिटल 

Advertisement

Photo Credit: iStock

तुलसी के फायदे- (Health Benefits of Tulsi Leaves)

अगर आप भी पेशाब से झाग आने की समस्या को कम करना चाहते हैं, तो औषधिय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, कैल्शियम, आयरन, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट जैसे बीटा-कैरोटीन, फ्लेवोनोइड, यूजेनॉल और सिनेओल जैसे यौगिक भी होते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना तुलसी के पत्तों को चबाकर खाते हैं, तो इससे पाचन को बेहतर रखने, किडनी को हेल्दी और साफ रखने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Axiom-4 Mission: इंटरनेशलन स्पेस स्टेशन से धरती पर लौटेंगे भारत के लाल Shubhanshu Shukla