प्रचंड गर्मी का कहर, दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार, आसमान से बरसती आग से बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

फोर्टिस गुड़गांव के इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ निदेशक डॉ. सतीश कौल ने आईएएनएस को बताया, "लंबे समय तक हाई टेंपरेचर के संपर्क में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में अगले सात दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी.

दिल्ली में पारा लगातार बढ़ रहा है. डॉक्टरों ने मंगलवार को बताया कि ऐसी स्थिति में कैसे सावधानी बरती जाय. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले सात दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में सबसे ज्यादा है. आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए गंभीर हीटवेव रेड अलर्ट भी जारी किया है. कहा गया है कि आने वाले दिनों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: छोटे बालों से हैं परेशान, नहीं बढ़ रही लंबाई, तो प्याज के रस में मिलाकर लगाएं ये चीज, बालों की ग्रोथ में दिखेगा फर्क

हीट स्ट्रोक का खतरा:

फोर्टिस गुड़गांव के इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ निदेशक डॉ. सतीश कौल ने आईएएनएस को बताया, "लंबे समय तक हाई टेंपरेचर के संपर्क में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है."

Advertisement

सर गंगा राम अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट और प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल गोगिया ने कहा, "गर्मी के महीनों के दौरान हाई टेंपरेचर के संपर्क में आने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, पानी की कमी से होने वाली बीमारियां हो रही हैं."

Advertisement

कब है सबसे ज्यादा खतरा:

डॉ. सतीश ने कहा कि उच्च तापमान तब भी घातक हो सकता है जब किसी व्यक्ति में मानसिक स्थिति में बदलाव या व्यवहार में बदलाव जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण विकसित हो जाएं.

Advertisement

डॉ. अतुल ने आईएएनएस को बताया कि डिहाइड्रेशन के कारण किडनी का बंद होना भी जीवन के लिए खतरा हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि बढ़ता तापमान हर किसी को प्रभावित कर सकता है, लेकिन उम्रदराज लोगों में गर्मी की बीमारी का खतरा ज्यादा होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड की दिक्कत है, तो सुबह एक गिलास खाली पेट पी लीजिए इन बीजों का पानी, मिल सकते हैं चमत्कारिक फायदे

उल्टी, सिरदर्द, चक्कर आने का खतरा:

इस बीच, दिल्ली सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी है. कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉ. जी.जे. सिंह ने को बताया कि हाई टेंपरेचर से उल्टी, ऐंठन, सिरदर्द, चक्कर आ सकता है.

विशेषज्ञों ने अत्यधिक गर्मी के दौरान घर के अंदर रहने, हल्के कपड़े पहनने, ज्यादा पानी पीने, संतुलित भोजन करने और बाहर के भोजन से बचने की सलाह दी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन