Explainer: इन 17 एक्सपायर दवाओं को न करें डस्टबिन में फेंकने की गलती, CDSCO ने लिस्ट जारी कर बताया कैसे करें डिस्पोज

How To Dispose Expired Medicine: सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने एक गाइडलाइन डॉक्यूमेंट जारी किया है, जिसमें 17 दवाओं को एक्सपायर होने के बाद डिस्पोज करने का सही तरीका बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दवाओं को सुरक्षित और जिम्मेदारी से कैसे डिस्पोज किया जाना चाहिए?

How To Dispose Expired Medicine: जब भी हमारे पास कोई दवा एक्सपायरी हो जाती है और उपयोग में नहीं रहती, तो हम आमतौर पर उसे सीधे डस्टबिन में फेंक देते हैं. लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि यह आदत पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. एक्सपायर्ड दवाएं, अगर सही तरीके से नष्ट न की जाएं, तो बच्चों, जानवरों या दूसरों के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं. इसके अलावा, जल स्रोतों में प्रदूषण और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इस लेख में हम जानेंगे कि ऐसी दवाओं को सुरक्षित और जिम्मेदारी से कैसे डिस्पोज किया जाना चाहिए, ताकि समाज और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रह सकें.

क्या कहती है CDSCO की गाइडलाइन

बता दें, एक्सपायरी या अनयूज्ड दवाओं के निपटान को सुव्यवस्थित करने के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने एक गाइडलाइन डॉक्यूमेंट जारी किया है, जिसमें 17 दवाओं की एक लिस्ट शामिल है जिन्हें गलती से निगल जाने पर खतरनाक बताया गया है. CDSCO का कहना है कि "इन दवाओं को घर में लोगों और पालतू जानवरों के लिए खतरे से बचाने के लिए सिंक या टॉयलेट में फ्लश कर देना चाहिए"

इन 17 दवाओं को एक्सपायर होने पर करें फ्लश

वैसे तो जब दवा एक्सपायर हो जाएं, तो उन्हें फ्लश कर देने में ही समझदारी है, लेकिन CDSCO गाइडलाइन डॉक्यूमेंट में नीचे बताई गई 17 दवाओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें आपको एक्सपायर होने के बाद फ्लश करना चाहिए. इन दवाओं के नाम इस प्रकार है.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड का काल है ये हरा पत्ता, शरीर से चूस लेता है सारा Uric Acid, खून को भी करेगा साफ

  1. फेंटानिल
  2. फेंटानिल साइट्रेट
  3. मॉर्फिन सल्फेट
  4. ब्यूप्रेनॉर्फिन
  5. ब्यूप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड
  6. मिथाइलफेनिडेट
  7. मेपरिडीन हाइड्रोक्लोराइड
  8. डायजेपाम
  9. हाइड्रोमोर्फोन हाइड्रोक्लोराइड
  10. मेथाडोन हाइड्रोक्लोराइड
  11. हाइड्रोकोडोन बिटार्ट्रेट
  12. टैपेंटाडोल
  13. ऑक्सीमोर्फोन हाइड्रोक्लोराइड
  14. ऑक्सीकोडोन
  15. ऑक्सीकोडोन हाइड्रोक्लोराइड
  16. सोडियम ऑक्सीबेट
  17. ट्रामाडोल  

CDSCO की गाइड में कहा गया है कि ऊपर बताई गई दवाओं की लिस्ट में भविष्य में संशोधन किया जा सकता है.

बच्चों और पालतू जानवर के लिए बनाया नियम

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, ये दवाएं एक बार एक्सपायर होने के बाद किसी के लिए सुरक्षित नहीं है और अगर एक्सपायरी के बाद खा लिया जाए, तो इसके गंभीर नुकसान देखने के मिल सकते हैं, ऐसे में बच्चों और पालतू जानवर से बचाने के लिए इन दवाओं को फ्लश करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इन दवाओं को क्यों फ्लश करना चाहिए?

हालांकि पर्यावरणीय चिंताओं के कारण आमतौर पर दवाओं को फ्लश करने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन इन दवाओं को फ्लश करने के लिए कहा है, क्योंकि इनकी थोड़ी सी मात्रा भी घातक टॉक्सिसिटी पैदा कर सकती है. CDSCO की गाइडलाइन में लिखा है, "कुछ दवाइयां ऐसी हैं जो खासतौर से हानिकारक हो सकती हैं और कुछ मामलों में, केवल एक खुराक ही इंसान को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, यही नहीं अगर उनका उपयोग उस व्यक्ति के अलावा किसी और के द्वारा (यानी जानवरों) किया जाए तो यह बेहद ही खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: सफेद बालों को काला करने का रामबाण देसी नुस्खा, जान जाएंगे तो मेहंदी लगाना छोड़ देंगे आप

Advertisement

ऐसे में कुछ दवाएं निर्धारित की गई है, जिन्हें एक्सपायर होने के बाद समाप्त करना जरूरी है और इन्हें समाप्त करने के लिए फ्लशिंग मेथड (Flushing Method) को सबसे बेस्ट माना गया है, क्योंकि एक बार दवा फ्लश होने के बाद वह पूरी तरह समाप्त हो जाती है.

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने राज्य नियामकों और लोकल अथॉरिटीज से आग्रह किया है कि वे निर्धारित जगहों पर "दवा वापसी" (“Drug take back') स्थल या कार्यक्रम स्थापित करें, जहां लोग अपने घरों से एक्सपायर हो चुकी या अनयूज्ड दवाएं छोड़ सकें. ताकि एक्सपायर दवाओं का निपटान आसानी से हो सके.

Advertisement

दवा एक्सपायर होने के बाद क्या होता है?

रासायनिक संरचना ( Chemical Composition) में बदलाव या प्रभाव में कमी के कारण एक्सपायर हो चुकी दवाए खतरनाक होती हैं, जिसे खाने से शरीर के अंदर कई तरह के रिएक्शन होते हैं. कुछ एक्सपायर हो चुकी दवाओं में बैक्टीरिया पनपने का खतरा होता है और कम क्षमता वाले एंटीबायोटिक इंफेक्शन का इलाज करने में फेल हो जाती है, जिससे गंभीर बीमारियां और एंटीबायोटिक प्रतिरोध (antibiotic resistance) हो सकता है. एक बार एक्सपायरी डेट बीत जाने के बाद, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दवा सुरक्षित और प्रभावी होगी. अगर आपकी दवा की एक्सपायरी डेट आ गई है, तो उसका इस्तेमाल न करें.

यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी लेकर रीढ़-कमर और पाचन तक अनेक फायदे देता है चक्रासन, बस जान लें सही तरीका

Advertisement

ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के अनुसार, बहुत से लोग अपनी दवा की अलमारियों को ठीक से साफ करना नहीं जानते. पुरानी दवाओं, खासकर ओपिओइड दवाओं का सुरक्षित निपटान न करने से अक्सर खतरनाक दवाएं गलत हाथों में पड़ जाती हैं और अगर गलती से ले ली जाएं तो बच्चों और पालतू जानवरों को गंभीर नुकसान हो सकता है.

एक्सपायर्ड दवा खाने के बाद क्या होगा?

एक्सपायर हो चुकी दवाओं के सेवन से उनकी प्रभावशीलता कम हो सकती है या हानिकारक दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं. इसी के साथ इसका सेवन करने से लंबी बीमारी हो सकती है या जटिलताएं पैदा हो सकती हैं.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj, Aniruddhacharya और कथावाचकों संग Constitution पर क्या कुछ बोले Rambhadracharya?