Do Not Take The Symptoms Of Brain Stroke Lightly, Recognize These Signs And Prevent Them In Time

Brain Stroke: ये एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसे लेकर दिमाग पहले संकेत देता है. अगर इसे समय रहते समझ लिया जाए तो इससे बचा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हर साल ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Brain Stroke Symptoms: अगर स्ट्रोक के लक्षणों को समय रहते पहचान कर 4 से 6 घंटे के अंदर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं तो इसके खतरे को बहुत हद तक रोकाजा सकता है. दरअसल स्ट्रोक एक ऐसी न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो देश में मौत की दूसरी बड़ी वजह बनती जा रही है. इसे ब्रेन अटैक के नाम से भी पहचाना जाता है. आंकड़ों पर नज़र डालें तो ये कहा जा सकता है कि आज के समय में स्ट्रोक बहुत आम समस्या बन गई है. हर साल ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं स्ट्रोक के लक्षण, कारण और बचाव करने के तरीकों के बारे में.

महिलाओं में ब्रेन स्ट्रोक का जोखिम क्यों बढ़ जाता है? जानिए रिस्क फैक्टर

स्ट्रोक के लक्षण | Symptoms Of Stroke

  • आपके चेहरे के एक तरफ या एक हाथ या पैर में अचानक कमजोरी या सुन्नता
  • लॉस ऑफ़ विज़न, स्ट्रेंथ, बैलेंस, सेंसेशन, स्पीच या स्पीच को समझने में परेशानी का नुकसान. ये लक्षण समय के साथ और बढ़ सकते हैं.
  • अचानक मंद दृष्टि, विशेष रूप से एक आंख में.
  • बैलेंस बिगड़ना, कभी-कभी उल्टी, मतली, बुखार, हिचकी, या निगलने में परेशानी होना 
  • बिना किसी कारण के अचानक और गंभीर सिरदर्द होना 
  • बेहोश हो जाना 

स्ट्रोक के लक्षणों को कैसे पहचानें? | How to recognize the symptoms of stroke? 

कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि आपके अगल -बगल में ही किसी को स्ट्रोक आ रहा होता है और आपको पता नहीं चलता है. लेकिन अगर आपको ऐसा लग रहा है कि किसी को आपके आसपास स्ट्रोक आ रहा है तो उनसे बातचीत कर नीचे दिए हुए चार सवाल पूछें. इसे FAST टेक्निक भी कहा जाता है.

क्या है बिंज ईटिंग डिसऑर्डर? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में सब कुछ

इन संकेतो को समझ आप बचा सकते हैं जान:

1. व्यक्ति को मुस्कुराने के लिए कहें. नोटिस करें कि क्या उनका चेहरा झुकता है.

2. दूसरी स्टेप में उसे अपने हाथ उठाने के लिए कहें. देंखे कि  क्या वो अपने हाथ उठा पा रहा है. कहीं उसका हाथ शिथिल तो नहीं पड़ रहा है.  

Advertisement

3.तीसरी स्टेप में मरीज को कुछ पढ़ने के लिए दें. देंखे कि क्या वो पढ़ पा रहा है ? कुछ आसान से शब्द बोलने के लिए कहें.

Advertisement

4.स्ट्रोक के समय टाइम बहुत जरूरी होता है.इसलिए यदि ऊपर वाले सभी सवालों के जवाब ना में है तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर दें.

Advertisement

इन टिप्स की मदद से आप किसी को ब्रेन स्ट्रोक से बचा सकते है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से