एचआईवी बनाम एड्स - दोनों में अंतर जानिए

हैरानी तो इस बात की है कि ज्यादातर लोग जो एचआईवी या एड्स में फर्क तक नहीं पता. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं एचआईवी और एड्स में क्या फर्क है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
HIV vs. AIDS: वर्तमान में एचआईवी के लिए एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) नामक इलाज सुझाया जाता है.

- WHO के मुताबिक एचआईवी एक मेजर ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इशु बना हुआ है और यह अब तक लगभग 33 मिलियन यानी करीब 330 लाख लोगों की जान ले चुका है. हालांकि, प्रभावी रोकथाम, निदान, उपचार और देखभाल से एचआईवी के साथ रहने वाले लोग लंबे और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.

- यह अनुमान लगाया गया कि साल 2019 के अंत तक तकरीबन 38.0 million लोग HIV के साथ जी रहे थे. 

- एचआईवी संक्रमण का कोई इलाज नहीं है. हालांकि, प्रभावी रोकथाम उपलब्ध हैं: मां से बच्चे के संचरण को रोकने, पुरुष और महिला कंडोम का उपयोग, पूर्व-जोखिम प्रोफिलैक्सिस, पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस वायरस को फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

ये तो थीं वो कुछ बातें जो ये समझने के लिए जरूरी हैं कि क्यों एचआईवी पर खुल कर बात की जाए. 

Advertisement

इतने बड़े स्तर पर लोगों के संक्रमित होने के बाद भी एचआईवी या एड्स जैसे रोगों पर लोग बात तक करना नहीं चाहते. आज भी ज्यादातर लोग एड्स या एचआईवी सुनते ही जजमेंटल हो जाते हैं, या तो लोगों के मन में दूसरे के लिए घि‍न आती या वो मुंह घुमा लेते हैं... और हैरानी की बात तो इस तरह के लोगों को न ही तो एचआईवी की जानकारी होती है और न ही एड्स की. 

Advertisement

हैरानी तो इस बात की है कि ज्यादातर लोग जो एचआईवी या एड्स में फर्क तक नहीं पता. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं एचआईवी और एड्स में क्या फर्क है.

Advertisement

आम तौर पर एचवीआई के नाम से पुकारा जाने वाला ह्यूमन इम्यूनोडिफिसिएंसी वायरस एक ऐसा वायरस है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है और उसकी विभिन्न संक्रमणों से लड़ने की क्षमता को नष्ट कर देता है. जबकि एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम) एचआईवी का बाद वाला चरण है, जिसमें एचआईवी के चलते प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है. एड्स का निदान होते समय इम्यून सेल या सीडी4 सेल की संख्या दयनीय स्थिति (200 से भी कम) में पहुंच जाती है. अगर किसी संक्रमित व्यक्ति की हालत लगातार बिगड़ती रहे और वह एड्स के अगले चरण तक पहुंच जाए, तो उसे कुछ किस्म के कैंसर और ट्यूबरक्लोसिस हो सकते हैं तथा उसके फेफड़े/त्वचा/मस्तिष्क में भी संक्रमण फैल सकता है.

Coronavirus 'Double Mutant': क्या है, कैसे बना है और कितना खतरनाक है वायरस का ये नया वेरिएंट?


आम तौर पर यह गलत धारणा फैली हुई है कि एचआईवी तथा एड्स एक ही बीमारी है और एचआईवी से संक्रमित होने पर लोगों को एड्स हो ही जाएगा! जबकि सच्चाई यह है कि एचआईवी के संक्रमण से एड्स होना जरूरी नहीं होता. तथ्य तो यह है कि एचआईवी से संक्रमित अनेक लोग बिना एड्स के सालोंसाल जिंदा रहते हैं, शर्त बस यही है कि उनको लगातार उचित व सुझाया गया चिकित्सकीय इलाज कराते रहना चाहिए.

वर्तमान में एचआईवी के लिए एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) नामक इलाज सुझाया जाता है. यह एक बेहद प्रभावी थेरेपी है और खून में वायरस के स्तर को एकदम निचले स्तर पर ले आती है. इसका नतीजा यह होता है कि एचआईवी न तो संक्रमित व्यक्ति की दिनचर्या को प्रभावित कर पाता और न ही उसकी जिंदगी कम कर पाता है.

(डॉ. रेशू अग्रवाल, कंसल्टेंट: इंटरनल मेडिसिन, मणिपाल हॉस्पिटल्स, व्हाइटफील्ड, बैंगलुरु)

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article