डेंगू से बचने के लिए यहां की सरकार ने जारी किए निर्देश

प्रदेश के अन्य कई हिस्सों मे भी डेंगू तेजी से फैल रहा है. इस घातक बीमारी से विद्यार्थियों को बचाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने अलर्ट जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के चलते लोक शिक्षण एवं स्वास्थ्य संचालनालय ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. संचालनालय ने एक आदेश जारी कर स्कूली विद्यार्थियों को गणवेश में पूरा तन ढंकने वाले कपड़े पहनने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में डेंगू ने अपने पांव पसार रखे हैं. पिछले दिनों भिलाई, दुर्ग व राजनांदगांव में डेंगू के कहर से अनेक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक डेंगू से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 

इसके अलावा, प्रदेश के अन्य कई हिस्सों मे भी डेंगू तेजी से फैल रहा है. इस घातक बीमारी से विद्यार्थियों को बचाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने अलर्ट जारी किया है. 

ये 6 घरेलू उपाय दूर करेंगे छाले, देंगे दर्द से राहत

इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल में पालन करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. शासन से आए निर्देश के अनुसार, स्कूलों मे नियमित साफ-सफाई के अलावा पानी जमा होने वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव करने की बात कही गई है.

Advertisement

क्या, बस चश्मा लगाते ही पता चलेगा ब्लड प्रेशर...

इसके साथ बच्चों को मध्याह्न् भोजन के दौरान पानी उबालकर पिलाने के निर्देश दिए गए हैं. 

वहीं शाला परिसर में टैंक, अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज, कूलर, पानी के कंटेनर या आस-पास बनी नालियों की नियमित सफाई रखनी है. इसके अलावा शाला परिसर में किसी भी प्रकार से पानी जमा नहीं होने देना है, ताकि वहां मच्छर पनपने ना पाएं.

Advertisement

खुबानी के तेल के हैं कई फायदे, डेंड्रफ करें दूर, स्किन को करे मॉइस्‍चराइज

जारी निर्देश के अनुसार, शाला परिसर की ऐसी जगह जहां मच्छर पनपने का खतरा दिखाई देता हो, वहा मिट्टी का तेल, ब्लीचिंग पाउडर, कीटनाशक आदि स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों से प्राप्त कर छिड़काव करना है. वहीं जहां संभव हो सके स्कूल में मॉस्किटो क्वायलस्प्रे या लिक्विड मशीन का उपयोग कर बच्चों को मच्छरों से पूरी तरह बचाने के उपाय करने हैं. 

Advertisement

स्कूल परिसर के अलावा, शौचालय में भी नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मिशन ने स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय इकाइयों से भी डेंगू रोधी पोस्टर पंपलेट प्राप्त कर स्कूलों में उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

 

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया
Topics mentioned in this article