Dengue: मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, जानिए लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

Dengue Symptoms: मानसून में डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं. लक्षण और बचाव के उपायों के विषय में जागरूकता फैला कर बीमारी की रोकथाम की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डेंगू से बचना है तो जान लें ये उपाय

Dengue Symptoms and Remedies: मानसून में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इन्हीं में से एक बीमारी है डेंगू. मानसून के मौसम में कई जगह जलभराव और कीचड़ हो जाता है जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल होता है. देश भर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. कई केस में डेंगू मरीज की मौत भी हो जाती है. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इसके लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. डेंगू के खिलाफ जागरूकता फैला कर रोकथाम की जा सकती है. आइए जानते हैं कि डेंगू होने का कारण क्या है और इसके लक्षण कैसे दिखते हैं. 

डेंगू का कारण, लक्षण और बचाव के उपाय (Dengue causes, symptoms and remedies)

डेंगू के कारण

संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से मनुष्यों में डेंगू फैलता है. डीईएनवी वायरस संक्रमण के चलते यह बीमारी होती है. इस वायरस से संक्रमित मच्छर जब किसी व्यक्ति को काटता है तो उसे डेंगू नाम की यह बीमारी हो जाती है. लक्षण पहचान कर शुरुआती दौर में उचित इलाज कराने से बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है. वहीं गंभीर लक्षण दिखाई देने के बाद रिकवरी मुश्किल होती है और कई केस में मरीज की मौत भी हो जाती है.

डेंगू के लक्षण

  • हल्का या तेज बुखार
  • जी मिचलाना
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • उल्टी
  • ग्रंथियों में सूजन
  • पेट दर्द
  • आंखों में दर्द


डेंगू से बचने के उपाय

  • कुछ बातों का ध्यान रख कर डेंगू से बचा जा सकता है. खासतौर पर अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें.
  • अपने आसपास पानी जमा न होने दें. पालतू जानवरों के पानी के बर्तन को हमेशा ढक कर ही रखें.
  • मच्छर से बचने के लिए फुल स्लीव के शर्ट या टीशर्ट के साथ फुल पैंट के अलावा मौजा और जूता पहनें.
  • पानी की टंकी को खुला न रखें, ढक्कन का इस्तेमाल कर उसे हमेशा बंद रखें.
  • कूलर के पानी में भी मच्छर पनप सकता है. इसे रोकने के लिए केरोसिन तेल का इस्तेमाल करें.
  • फुल स्लीव कपड़े नहीं पहन रहे हैं तो खुली स्किन पर मच्छर दूर भगाने वाली क्रीम लगाएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi का चुनावी बिगुल, दिल्लीवालों को दी 4500 करोड़ की सौगात
Topics mentioned in this article