तीसरी मंजिल से छलांग लगाने जा रहा था कोरोना मरीज, फिर हुआ कुछ ऐसा...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कुलसचिव डॉ पी के कसार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने ही वाला था कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके प्रयास को नाकाम कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

जबलपुर (मध्यप्रदेश), कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का इलाज करवा रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल इमारत की तीसरी मंजिल से रविवार को कूदने (Attempt Suicide) का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) के कुलसचिव डॉ पी के कसार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने ही वाला था कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके प्रयास को नाकाम कर दिया. 

कसार ने कहा कि घटना के बाद मरीज के परिवार के सदस्य ने बताया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है और उसका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों ने कोरोना वायरस इलाज के लिए भर्ती करते समय अस्पताल को यह जानकारी नहीं दी. 

उन्होंने कहा कि घटना के बाद मनोचिकित्सकों द्वारा इस मरीज की जांच की गई और उसे इमारत के भूतल पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL 2025 New Schedule Breaking News: May में ही फिर से शुरू होगा IPL, अगले 24 घंटे में होगा एलान
Topics mentioned in this article