कोविड-19: मिजोरम में कोविड-19 के 9 नए मामले, कुल मामले 4,256 हुए, अंडमान में कोई नया मामला नहीं

मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,256 हो गए. संक्रमित पाए गए नौ लागों में बीएसएफ के दो जवान भी शामिल है.

Advertisement
Read Time: 14 mins

मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,256 हो गए. संक्रमित पाए गए नौ लागों में बीएसएफ के दो जवान भी शामिल है.
अधिकारी ने बताया कि नौ मामलों में से छह आइजोल जिले और तीन लुंगलेई जिले से सामने आए हैं.
अधिकारी ने बताया कि सात मरीज अन्य राज्यों से लौटै थे.
मिजोरम में अभी 88 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 4,160 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
यहां मरीजों के ठीक होने की दर 97.75 प्रतिशत है, वहीं वायरस से अभी तक आठ लोगों की मौत हुई है.

वहीं, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, यहां संक्रमितों की संख्या 4,949 है.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 4,949 मामले सामने आए हैं. वहीं, वायरस से कुल 62 लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि दो और लोगों के ठीक होने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,859 हो गई.
अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 28 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

Winter Protein Foods: आपको इस सीजन में गर्म और फिट रखने के लिए ये टॉप 5 विंटर प्रोटीन हैं कमाल, डाइट में करें शामिल!

Advertisement

Deficiency Of Vitamin B: बी विटामिन की कमी से होते हैं कई गंभीर समस्याएं, इन संकेतों से पहचानें और खाएं ये फूड्स

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Railways: क्या Platform Ticket के साथ कर सकते हैं ट्रेन में सफर? जानें क्या कहता है नियम
Topics mentioned in this article