Coronavirus Live Update: भारत में कोविड-19 के 18,522 नए मामले, कुल मामले 5,66,840 हुए

Coronavirus India Cases: महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 5,200 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद वह कोविड-19 संक्रमण के मामलों की सूची में शीर्ष पर है. इस दौरान दिल्ली में 2,084 मामले सामने आए. देश में 2,15,125 लोगों का इलाज जारी है और 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है.’’

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Coroanvirus UPdates: देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus Latest Update: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,66,840 हो गए, जिनमें से 418 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में करीब चार हजार मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले अब दिल्ली से अधिक हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक में 1,100 से अधिक मामले सामने आने के बाद वहां भी संक्रमण के मामले हरियाणा और आंध्र प्रदेश से अधिक हो गए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 5,200 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद वह कोविड-19 संक्रमण के मामलों की सूची में शीर्ष पर है. इस दौरान दिल्ली में 2,084 मामले सामने आए. देश में 2,15,125 लोगों का इलाज जारी है और 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है.''

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में एक जून से अभी तक 3,76,305 मामले सामने आए हैं.
 

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 जून तक देश में कुल 86,08,654 लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 2,10,292 लोगों की जांच सोमवार को की गई.

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 181 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात और कर्नाटक में 19-19, पश्चिम बंगाल में 14, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदश में 11, हरियाणा में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान और तेलंगाना में छह-छह, पंजाब में पांच, झारखंड में तीन, बिहार और ओडिशा में दो-दो और असम, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. अभी तक हुई 16,893 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,610 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 2,680, गुजरात में 1,827, तमिलनाडु में 1,141, उत्तर प्रदेश में 672, पश्चिम बंगाल में 653, मध्य प्रदेश में 564, राजस्थान में 405 और तेलंगाना में 253 लोगों की मौत हुई.

Advertisement

हरियाणा में कोविड-19 से 232, कर्नाटक में 226, आंध्र प्रदेश में 180, पंजाब में 138, जम्मू कश्मीर में 95, बिहार में 62, उत्तराखंड में 39, ओडिशा में 23 और केरल में 22 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 13, असम में 11, पुडुचेरी में 10, हिमाचल प्रदेश में नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Advertisement

उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,69,883 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 86,224, दिल्ली में 85,161, गुजरात में 31,938, उत्तर प्रदेश में 22,828, पश्चिम बंगाल में 17,907 और राजस्थान में 17,660 मामले सामने आए.

तेलंगाना में 15,394, कर्नाटक में 14,295, हरियाणा में 14,210, आंध्र प्रदेश में 13,891 और मध्य प्रदेश में 13,370 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,640, असम में 7,752, जम्मू-कश्मीर में 7,237 और ओडिशा में 6,859 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,418 जबकि केरल में 4,189 मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,831, छत्तीसगढ़ में 2,761, झारखंड में 2,426, त्रिपुरा में 1,380, मणिपुर में 1,227, गोवा में 1,198, लद्दाख में 964 और हिमाचल प्रदेश में 942 मरीज पाए गए हैं.

पुडुचेरी में संक्रमण के 619, चंडीगढ़ में 435, नगालैंड में 434 और दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में 203 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 187, मिजोरम में 148, सिक्किम में 88, अंडमान-निकोबार द्वीप में 90 जबकि मेघालय में 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

मंत्रालय ने बताया, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.'' (भाषा)

और खबरों के लिए क्लिक करें

Diet For Asthma: अस्थमा से राहत दिलाने में असरदार हैं ये 5 फूड्स, इंफेक्शन, फ्लू और Allergy से रहेंगे हमेशा दूर!

How To Strong Bones: हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी हैं ये 4 पोषक तत्व! जानें क्या खाने से दूर होगी कैल्शियम की कमी!

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले