मौसमी बीमारियों से बचने के लिए घर में जरूर रखें ये 5 होम्योपैथी दवाएं, बता रहे हैं डॉक्टर

Common Homeopathy Medicines You Keep at Home: सर्दी-खांसी से लेकर बुखार तक में अब परेशान होकर डॉक्टर के पास भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डॉक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर खुद ही ऐसी 5 होम्योपैथी दवाएं बता दी हैं जिन्हें आप बाजार से खरीदकर घर पर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर यूज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Common Homeopathy Medicines You Keep at Home: सर्दी खांसी के लिए होम्योपैथी दवाएं

Homoeopathy Medicines: सर्दियों में अक्सर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को खांसी, जुकाम, बुखार की समस्या हो जाती है. कंजेशन हो जाए तो फिर तो सांस लेने में तकलीफ भी होने लगती है. कभी-कभी तो हालत इतने खराब हो जाते हैं कि डॉक्टर के पास भागना पड़ जाता है. ऐसे में लोग होम्योपैथी दवाओं (Homeopathic Remedies) पर भरोसा दिखाते हैं. ऐसी ही कुछ दवाएं आप लाकर घर में रख सकते हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर यूज किया जा सकता है.

इन दवाओं के बारे में होम्‍योपैथी एक्सपर्ट डॉक्टर भावना ने पोस्ट शेयर की है और ये भी बताया है कि किस दवा को किस बीमारी में यूज कर सकते हैं. डॉक्टर भावना की यह पोस्‍ट इंस्‍टाग्राम हैंडल drreckewegindiahomoeopathy से शेयर की गई है. इस पोस्ट में उन्होने बताया कि वे कौन सी होम्योपैथिक दवाएं हैं, जिन्हें आपको अपने घर में रखना चाहिए. 

ऐसी 5 जरूरी होम्योपैथी दवाएं, जिन्हें आप घर पर रख सकते हैं, इनके बारे में जानें डॉक्‍टर से

देखें पोस्‍ट-
 

Advertisement

ये हैं 5 होम्योपैथी दवाएं | Common Homeopathy Medicines You Keep at Home

डॉक्टर भावना ने वीडियो में जिन होम्योपैथी दवाओं के बारे में बताया है, वे ये हैं-


पहली दवा है R6: किसी भी तरह का बुखार हो चाहे वायरल, बैक्टीरियल फीवर हो या किसी अन्य कारण से, इसे ले सकते हैं.
दूसरी दवा है R9: अगर बलगम जमा है, कफ निकल नहीं रहा है तो ये ले  सकते हैं.
तीसरी दवा है R8: कफ आ रहा है तो इसे ले सकते हैं.
चौथी दवा है R55: किसी भी तरह की चोट है, घाव भर ना रहा हो, खून आ रहा हो, फ्रैक्चर हो तो इसे ले सकते हैं.  
पांचवी दवा है BC6: किसी भी तरह का कोल्‍ड है, सर्दी लग गई है, बारिश में भीग गए हैं तो ये दवा ले सकते हैं.

Advertisement

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ
Topics mentioned in this article