मेरी अलमारी में रखे कपड़े फिट नहीं आ रहे... हिना खान ने मानव शरीर के बदलाव की प्रक्रिया पर शेयर किया वीडियो

हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसने ध्यान खींचा है. पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, हर लड़की की अलमारी में कम से कम एक जोड़ी जींस होती है, जो कहती है कि "एक दिन मैं इसमें फिट हो जाऊंगी."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसने ध्यान खींचा है.

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हिना खान लगातार अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. फैंस भी उनको सपोर्ट कर रहे हैं और दुवाएं दे रहे हैं. हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसने ध्यान खींचा है. पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, हर लड़की की अलमारी में कम से कम एक जोड़ी जींस होती है, जो कहती है कि "एक दिन मैं इसमें फिट हो जाऊंगी'. आजकल मेरी अलमारी में सिर्फ एक जोड़ी जींस नहीं, बल्कि हर चीज की यही कहानी है. कुछ भी फिट नहीं होता, लेकिन कोई बात नहीं... अभी के लिए अच्छी खान-पान की आदत और स्वस्थ शरीर ज्यादा जरूरी है."

यह भी पढ़ें: पतला शरीर और कमजोरी को ठीक करना है, तो चावल बनाते समय उसमें मिलाएं ये चीज, रोज खाने से दिखने लगेगा असर

वह अपनी दूसरी स्टोरी स्लाइड में लिखती हैं, मैंने एक कोट्स देखा था जिसमें कहा गया था, "कुछ ऐसे दिल होते हैं जो प्यार करना बंद करना नहीं जानते, चाहे उन्हें कितना भी दुख क्यों न पहुंचा हो." और मैंने इसे दूसरे लेवल पर महसूस किया.

Advertisement

तीसरी स्टोरी स्लाइड में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था "मानव शरीर एक साल में 98 प्रतिशत परमाणुओं को रिप्लेस करता है. आप हर 6 हफ्ते में एक नया लिवर बनाते हैं. एक नई त्वचा हर महीने एक साल से भी कम समय में बनती है. आप अपने पूरे शरीर को अंतिम परमाणु तक बदल देते हैं, जिसका मतलब है कि अभी. आप जो शीशे में देख रहे हैं वह आपका 24 मॉडल है.

Advertisement

इस वीडियो में एक कॉमन नोट लिखा है कि, बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और प्रेम को बनाए रखें. अपना नजरिया बदलें और आप किसी भी लेवल पर एक नए जीवन के लिए खुद को तैयार कर देंगे.

Advertisement

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP ने किया एक और बड़ा एलान, किराएदारों को भी मुफ्त बिजली पानी | Arvind Kejriwal