Holi 2022: होली पर केमिकल वाले रंगों से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान.
खुशियों के पर्व होली में रंगों का अहम महत्व है. हालांकि आजकल बाजार में मिल रहे केमिकल युक्त कलर आपकी सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकते हैं. हमारी त्वचा के साथ ही ये आंखों और बालों के लिए भी बहुत ही नुकसानदायक है. आइए जानते हैं कि ये केमिकल वाले रंग हमारी सेहत को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं और इससे बचाव के उपाय क्या हैं.
केमिकल वाले रंगों का नुकसान-
- होली में रंगों से खेलते समय इनके आंखों में जाने का खतरा रहता है. आंखों में केमिकल वाले रंग जाने से इनमें जलन होने लगती है और इंफेक्शन का भी खतरा होता है. केमिकल वाले रंगों से आंखों की रोशनी जाने का भी डर हो सकता है.
- केमिकल वाले कलर स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे रंग लगने के बाद बदन में खुजली होने लगती है, दाग पड़ जाते हैं और कई बार सूजन भी हो जाती है. केमिकल अधिक घातक हो तो स्किन कैंसर का खतरा भी हो सकता है.
- केमिकल युक्त सूखे रंग भी कई बार आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इन रंगों के कण सांसों के जरिए फेफड़ों तक पहुंचते हैं और दमा जैसी बीमारियों को खतरा पैदा कर सकते हैं.
केमिकल वाले रंगों से बचाव के उपाय-
- रंग त्वचा के अंदर न जा पाएं इसके लिए होली खेलने जाने से पहले आप अपनी शरीर पर अच्छे से तेल लगा लें. कान, नाक और आंखों के आसपास ग्लिसरीन लगाएं.
- कई रंगों में मेटल ऑक्साइड मिलाया जाता जो बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे में रंग खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से नारियल या सरसों का तेल जरूर लगाएं.
- रंगों को छुड़ाने के लिए बेसन में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और शरीर पर लगाएं. केरोसीन ऑयल या पेट्रोल जैसे तेल त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए रंग छुड़ाने के लिए इनका इस्तेमाल न करें.
- होली में लगे कलर को उतारने के लिए अक्सर लोग गर्म पानी यूज करते हैं, हालांकि बहुत से लोग ये नहीं जानते कि इससे रंग निकलते नहीं बल्कि और चिपक जाते हैं, साथ ही स्किन भी ड्राई होने लगती है. ऐसे में नहाने के लिए आप ठंडा पानी ही इस्तेमाल करें.
Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी