Remedies For Brittle Nails: क्या आपके भी बार-बार टूटते हैं नाखून तो इन घरेलू उपायों से करें मजबूत, तेजी से बढ़ने...

Remedies For Brittle Nails: बिना पैसे खर्च किए अपने नाखूनों पर नैचुरल चमक लाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Brittle Nails Remedies: नाखूनों को मजबूत बनाने के उपाय.

महिलाएं अपने नाखून सुंदर चमकदार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं. लेकिन हर बार पार्लर जाकर नेल एक्सटेंशन कराना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. आपको बता दें कि बार-बार नेल एक्सटेंशन कराना आपके नाखूनों को खराब कर सकता है. इसलिए अगर आप अपने नाखूनों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप नेल एक्सटेंशन ज्यादा कराने से बचें. असल में कई बार कुछ हेल्थ कारणों से तो कुछ अन्य कारणों से हमारे नाखून टूटने लगते हैं. इतना ही नहीं इनकी चमक भी गायब हो जाती है. तो अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए अपने नाखूनों पर नैचुरल चमक लाना चाहते हैं और उन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं नाखूनों को कैसे चमकदार बनाएं.

इन तरीकों से नाखूनों को बनाएं चमकदार और मजबूत- Make Nails Shiny And Strong With These Remedies: 

1) लहसुन-

लहसुन किचन में मौजूद एक ऐसा हर्ब है जिसे स्वाद और सेहत दोनों के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है. आप अपने नाखूनों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए लहसुन की कली से मसाज कर सकते हैं. नाखूनों पर लहसुन से मसाज करने से नाखूनों को हेल्दी रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए इस फल का ऐसे करें सेवन, फौलाद सी बन...

Advertisement

2) नारियल तेल-

नाखूनों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए आप नारियल तेल में नमक मिलाकर इससे मसाज कर सकते हैं. नाखूनों पर इससे मसाज करने से नेल्स तेजी से बढ़ने लगते हैं.

Advertisement

3) शहद-

शहद को सेहत के लिए बेहद ही गुणकारी माना जाता है. आपने आमतौर पर शहद को ब्यूटी के लिए इस्तेमाल किया होगा. शहद से नाखूनों को भी सुंदर बनाया जा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. शहद में गुलाबजल मिलाकर इसे नाखूनों पर 5-6 मिनट तक मसाज करें. शहद से मसाज करने से नाखून मजबूत, चमकदार बन सकते हैं.

Advertisement

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर SC का दिल्ली सरकार से सवाल, GRAP-3 पहले लागू क्यों नहीं किया? | AQI