Brain Tumor: सिर में तेज दर्द, कमजोरी और चक्कर आना हो सकते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, इन Symptoms को हल्के में लेने ना करें भूल

Brain Tumor: ब्रेन हमारी बॉडी का बहुत ही इंपॉर्टेंट ऑर्गन है जो शरीर के सभी अंगों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है. कई बार किसी वजह से सिर पर चोट लगना और उसे नजरअंदाज कर देना किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Brain Tumor: अगर शरीर में दिख रहे हैं यह लक्षण तो बिल्कुल ना करें इग्नोर.

हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए ब्रेन का सही तरीके से काम करना बहुत जरूरी है. ब्रेन हमारी बॉडी का बहुत ही इंपॉर्टेंट ऑर्गन है जो शरीर के सभी अंगों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है. कई बार किसी वजह से सिर पर चोट लगना और उसे नजरअंदाज कर देना किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है. यही नहीं कई बार सिर की पुरानी चोट धीरे-धीरे ब्रेन ट्यूमर का रूप लेने लगती है. दरअसल चोट लगने के कारण सिर में ब्लड क्लॉट होने की संभावना बढ़ जाती है जिसका अगर सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये आगे चलकर गांठ में तब्दील हो जाती है और ब्रेन ट्यूमर की वजह बन जाती है. सही समय पर प्रॉब्लम डायग्नोज़ न होने और इलाज ना करने से ब्रेन ट्यूमर कई बार खतरनाक हो सकता है, जिसका इलाज संभव नहीं होता. तो आज इन खबर में आपको बताते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और उसके कारण. 

Brain Tumor होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये बदलाव, जाने ब्रेन ट्यूमर के वार्निंग साइन

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण 

  • सिरदर्द होना या सिरदर्द के पैटर्न में बदलाव
  • सिरदर्द जो धीरे-धीरे ज्यादा फ्रीक्वेन्ट और ज्यादा सीवियर हो जाते हैं
  • जी मिचलाना या उल्टी
  • विज़न प्रॉब्लम, जैसे धुंधली नज़र, डबल विज़न
  • हाथ या पैर में सनसनी या आर्म और लेग में मूमेंट
  • संतुलन में कठिनाई
  • बोलने में समस्या
  • बहुत थकान महसूस होन
  • रोजमर्रा के मामलों में उलझन
  • निर्णय लेने में कठिनाई
  • सिंपल कमांड्स को फॉलो करने में असमर्थता
  • व्यक्तित्व या व्यवहार में परिवर्तन
  • दौरे, विशेष रूप से किसी ऐसे व्यक्ति में जिसे दौरे का इतिहास नहीं सुनने में समस्याएं

Foods That Cause Acne: चेहरे पर मुंहासे और साथ में खा रहे हैं ये 9 चीजें, तो ठीक होने की बजाय और खराब हो जाएंगे पिंपल

जानें ब्रेन ट्यूमर के कारण-

  • ब्रेन ट्यूमर होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक है आपके सिर पर चोट लगना या घाव होना. सिर पर चोट अगर अंदरूनी है तो वो धीरे-धीरे एक बड़े घाव में तब्दील हो सकती है, जिसकी वजह से ब्रेन ट्यूमर की संभावना बढ़ जाती है.
  • कई बार कैंसर हमें जेनेटिक रूप से विरासत में मिलता है. ऐसे में अगर परिवार में किसी को ब्रेन ट्यूमर या कैंसर है तो यह बच्चों में भी ट्रांसफर हो सकता है.
  • ब्रेन ट्यूमर का खतरा उम्र के साथ भी बढ़ जाता है. दरअसल बढ़ती उम्र में ब्रेन का फंक्शन स्लो हो जाता है और बॉडी के बाकी ऑर्गन भी ठीक तरह से काम नहीं करते. ऐसे में उम्र बढ़ने के साथ ही ब्रेन ट्यूमर की संभावना बढ़ जाती है.
  • कई बार केमिकल और रेडिएशन भी ब्रेन ट्यूमर की वजह बन जाते हैं. तो जो केमिकल फैक्ट्री या रेडिएशन के कांटेक्ट में रोज़ाना आते हैं इसका सीधा असर उनके ब्रेन पर होता है और यह ब्रेन कैंसर का कारण बन सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots