एक्सपायरी डेट से पहले भी खराब होती है दवा, कैसे समझें किस दवा की उम्र कितनी है, किस दवाई को इस्तेमाल करें और किसे फेंकें | Best Before vs. Expiry Date

Expiry date or Self Life of Medicine : किसी भी दवाई कि एक्सपायरी डेट और सेल्फ लाइफ दोनों अलग-अलग होते हैं. प्रोडक्ट्स को उनकी सेल्फ लाइफ से ज्यादा समय के बाद यूज करने पर एलर्जी या रेशेज जैसे अन्य नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Expiry date or Self Life of Medicine : आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या के चलते कोई-न-कोई दवा का सेवन कर ही रहा है. कई बार तो हम नॉर्मल पेन किलर अपने घर में रखते हैं ताकि कभी जरूरत पड़े तो ले पाएं. लेकिन कुछ दवाइयां लंबे समय तक इस्तेमाल में नहीं आती और एक्सपायरी डेट के पहले ही उसकी सेल्फ लाइफ खत्म हो जाती है. एक्सपायरी डेट से एक साल दूर होने के बावजूद कई दवाइयां एक्सपायर हो जाती हैं और इस्तेमाल करने लायक नहीं बचती. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, जब एक्सपायरी डेट नहीं आई है तो दवाई इस्तेमाल में लेने लायक कैसे नहीं बची? तो आपको बता दें कि किसी भी दवाई की एक्सपायरी डेट और सेल्फ लाइफ दोनों अलग-अलग होते हैं. 


दवा की सेल्फ लाइफ और एक्सपायरी (Expiry date and Self Life)


क्या है एक्सपायरी डेट?

एक्सपायरी डेट हमेशा स्पष्ट रूप से लिखी होती है. लेकिन किसी भी प्रोडक्ट पर उसकी सेल्फ लाइफ को एक सिंबल यानी कि एक प्रतीक के रूप में दिखाया जाता है. शेल्फ लाइफ का मतलब उस प्रोडक्ट को खोलने के बाद उसे कितने दिनों तक उपयोग में लिया जा सकता है, वो दर्शाया जाता है. 
 

Advertisement

कैसे पहचाने सेल्फ लाइफ

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो किसी भी दूध का टेट्रा पैक खोलने के बाद उसे सिर्फ 48 घंटे तक ही इस्तेमाल में लिया जा सकता है. भले ही उसकी एक्सपायरी डेट कुछ महीनों बाद की हो. इसी प्रकार स्किन प्रोडक्ट्स पर भी लेबल में शेल्फ लाइफ सिंबल मौजूद रहते हैं जिनपर हम ध्यान नहीं देते. 

Advertisement

क्या हो सकता है नुकसान

आपको बता दें कि ऐसे प्रोडक्ट्स जिन पर सेल्फ लाइफ का सिंबल बना होता है या फिर बेस्ट बिफोर यूज लिखा होता है इसे ध्यान में रखते हुए हमें प्रोडक्ट्स या दवाईयां इस्तेमाल में लेनी चाहिए क्योंकि ये एक्सपायरी डेट से भी ज्यादा जरूरी होती हैं. इनके सेल्फ लाइफ से ज्यादा समय के बाद यूज करने पर एलर्जी, या रेशेज जैसे अन्य नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: इजरायल के सोचे-समझे लगातार हमलों से हमलों से हिज्बुल्लाह हो जाएगा खत्म ?