बरसात के मौसम में इन 7 समस्याओं से बचाने में मददगार है तुलसी की चाय, जानें किसे पीना चाहिए

Basil Tea Benefits: बारिश के मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है जिसके चलते शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B

Basil Tea Benefits In Monsoon: तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे भारतीय हिंदू घर में पूजनीय माना जाता है. तुलसी के पत्ते और बीज दोनों को ही सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. आपको बता दें कि तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बायोटिक गुण होते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. बारिश के मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है जिसके चलते शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी शरीर को बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो आप तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं तुलसी की चाय पीने के फायदे.

बारिश में इन 7 समस्याओं से बचने के लिए पिएं तुलसी की चाय- (Barish Mein Kise Pina Chahiye Tulsi Ki Chai)

1. इम्यूनिटी- 

तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बायोटिक गुण होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

2. सर्दी और खांसी-

बारिश के मौसम में गले की खराश, खांसी और सर्दी की समस्या से बचने के लिए आप तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- दूध में चीनी की जगह इस चीज को मिलाकर पीने से मिलते हैं ये गजब के फायदे

Advertisement

3. पाचन-

तुलसी की चाय पाचन को सुधारने में मदद करती है. यह गैस्ट्रिक समस्याओं को कम कर सकती है. 

4. तनाव- 

तुलसी में एडाप्टोजेनिक गुण होते हैं, जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकते हैं. तनाव को दूर करने के लिए आप तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

5. सूजन- 

तुलसी की चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

6. अस्थमा- 

अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है तुलसी की चाय. तुलसी की चाय पीने से सांस संबंधी समस्याओं में राहत मिल सकती है. 

Advertisement

7. डायबिटीज-

डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक है तुलसी की चाय. इस चाय के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: Shooter Manu Bhaker ने डाला वोट, जनता से की मतदान अपील